Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच की खामियां दूर करने को लेकर गंभीरता नहीं, आरटीए के बुलाने पर भी नहीं आ रहे अधिकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Jun 2021 07:28 AM (IST)

    जगाधरी बस स्टैंड से पावंटा साहिब तक नेशनल हाईवे की सड़क पर ओवरकट है।

    Hero Image
    एनएच की खामियां दूर करने को लेकर गंभीरता नहीं, आरटीए के बुलाने पर भी नहीं आ रहे अधिकारी

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जगाधरी बस स्टैंड से पावंटा साहिब तक नेशनल हाईवे की सड़क सुरक्षा को लेकर एनएचएआइ के अधिकारी बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। कई साल से हाईवे की खामियों को सालों से दूर करने के लिए कुछ नहीं किया गया। अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि एनएचएआइ के अधिकारी आरटीए के फोन करने के बावजूद भी उनके कार्यालय में नहीं आते। जबकि अधिकारियों की लापरवाही के चलते हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। अधिकारियों की गलती का खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है। तीन नदियों के पुल की टूटी है रेलिग

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगाधरी से लेकर पांवटा साहिब तक हरियाणा की सीमा में हाईवे पर तीन बरसाती नदियों के पुल लगते हैं। तीनों की रेलिग लंबे अरसे से टूटी है। आरटीए डा. सुभाष चंद्र खुद कई बार हाईवे का यह सोच कर निरीक्षण कर चुके हैं कि शायद अधिकारियों ने कोई काम किया हो। परंतु हर बार ही उन्हें निराशा हाथ लगी। मानसून सीजन शुरू हो चुका है। कई बार तो इन नदियों में इतना पानी आता है कि पुल को छूने वाला होता है। लोग जान जोखिम में डाल कर आगे बढ़ते हैं। ऐसे में यदि नदी में पानी बह रहा हो और टूटी रेलिग की वजह से कोई वाहन सवार नीचे गिर जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने रेलिग चोरी कर बना लिए अवैध कट

    हाईवे पर एनएचएआइ ने कई साल पहले जब डिवाइडर बनाया था तो इसके बीच में लोहे की रेलिग लगाई गई थी। रेलिग की चोरी कर अवैध कट बना दिए गए। महाराजा अग्रसेन चौक से छछरौली मार्ग पर 30 से अधिक अवैध कट बन गए हैं। काफी अवैध कट तो हाईवे किनारे दुकान करने वाले दुकानदारों ने ही बना दिए हैं ताकि ग्राहक सड़क के दूसरी तरफ से भी उनके पास सामान खरीदने आ सकते। मानकपुर के नजदीक पेट्रोल पर संचालक द्वारा हाईवे पर अवैध कट बना दिए। उसके खिलाफ कार्रवाई की बात रोड सेफ्टी की मीटिग में भी की गई। न तो अभी तक अवैध कट ही बंद हुआ और न ही कार्रवाई। कीचड़ बना मुसीबत

    माइनिग जोन से रेत लेकर आने वाले वाहनों से रेत सड़क पर गिरता रहता है। यह रेत व हवा से उड़कर आई मिट्टी सड़क किनारे जमा हो गई है। मिट्टी जमा होने से पानी की निकासी रूक गई है। जैसे ही थोड़ी सी बरसात हुई तो सारा पानी हाईवे किनारे जमा हो जाता है। हाईवे किनारे जहां देखो वहीं कीचड़ फैला हुआ है। इसके अलावा जगाधरी में बूड़िया चौक के पास हाईवे किनारे ही ट्रकों को ठीक करने की वर्कशाप चल रही है। इनसे सड़क संकरी हो गई है, जो जाम का कारण बन रहे हैं। एनएचएआइ के अधिकारियों को बुलाया है : डा. सुभाष

    आरटीए डा. सुभाष चंद्र ने बताया कि जगाधरी-पौंटा नेशनल हाईवे पर खामियों को दूर करने के लिए अभी कोई काम नहीं हुआ है। वह खुद इसका निरीक्षण कर चुके हैं। इस बारे में बात करने के लिए उन्होंने एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व अन्य अधिकारियों को बुलाया है।