यमुनानगर डॉक्टर दंपति लूट मामले में नया अपडेट, बेहोशी की दवा देकर नेपाली नौकरों ने की थी चोरी; एक आरोपी महिला गिरफ्तार
यमुनानगर में सब्बरवाल अस्पताल के संचालक डॉ. नवीन सब्बरवाल और उनकी पत्नी को बेहोश करके छह लाख रुपये की चोरी के मामले में सीआईए वन की टीम ने पूजा सारकी नामक एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला कि नेपाली नौकर सुनील ने चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर दी थी।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। व्यासपुर रोड स्थित सब्बरवाल अस्पताल के संचालक डॉ. नवीन सब्बरवाल व उनकी पत्नी पूनम को बेहोश कर छह लाख रुपये की नकदी चोरी किए जाने के मामले में सीआईए वन की टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला पूजा सारकी मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है।
फिलहाल दिल्ली के उत्तमनगर के भगवती बिहार में किराये के मकान में रह रही थी। आरोपित को वारदात के बारे में पूरी जानकारी थी। सीआइए वन प्रभारी वीरेंद्र वालिया ने बताया कि आरोपित को बुधवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि डॉ. नवीन सब्बरवाल व उनकी पत्नी पूनम को उनके नेपाली नौकर सुनील ने चाय में बेहोशी की दवाई दी। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। इस वारदात में सुनील के साथ आरोपित पूजा का पति कृष्णा सहित चार लोग शामिल थे। यह सभी नेपाली हैं।
इसी तरह से यह लोगों के घरों में काम करने के बहाने घुसते और वहां से चोरी कर फरार हो जाते। इस वारदात को जब अंजाम दिया गया तो नेपाली नौकर सुनील सहित दो लोग घर में घुस गए। जबकि दो बाहर कार में खड़े रहे। वारदात को अंजाम देकर नेपाल के लिए निकल गए। आरोपित पूजा को इस बारे में पूरी जानकारी थी। वह आरोपितों के पास नेपाल भी गई थी। वहां से आकर फिर से किराये के मकान में रहने लगी और घरों में काम शुरू कर दिया।
यह हुई थी वारदात
सब्बरवाल अस्पताल के पीछे ही डॉ. नवीन सब्बरवाल का आवास बना हुआ है। जिसका एक दरवाजा अस्पताल की ओर है। एक अन्य दरवाजा दूसरी गली की ओर है। उनके इस मकान में बेटा डॉ. शगुन सब्बरवाल, पुत्रवधू डॉ. तारू व पोता ध्रूव रहते हैं। इसके अलावा कुक व साफ सफाई का कार्य करने के लिए उन्होंने दो माह पहले ही सुनील को रखा हुआ था। यह अस्पताल के ऊपर बने एक कमरे में रहता था।
16 जून की सुबह नौकर सुनील ने डॉ. नवीन व उनकी पत्नी को चाय में बेहोशी की दवाई दे दी। जिसके बाद घर से नकदी व मोबाइल लेकर फरार हो गया। मामले का पता तब लगा जब अस्पताल का लैब टेक्नीशियन डॉक्टर के घर पहुंचा। बेहोशी की हालत में देख डॉक्टर व उनकी पत्नी को तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
यह वारदात अभी तक अनट्रेस लगभग दो वर्ष पहले शहर के प्रमुख प्लाईवुड व्यापारी व पंजाब डोर के संचालक प्रवीण गर्ग की पत्नी संतोष को बंधक बनाकर लूटपाट की गई थी। इस वारदात को व्यापारी के नेपाली नौकर भारत उर्फ हेमू सरकार ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने इन चारों बदमाशों के फोटो जारी कर सूचना देने पर 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की लेकिन अभी तक यह पकड़ में नहीं आए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।