हरियाणा में नेपाली नौकर की करतूत, डॉक्टर दंपती को बेहोश कर लाखों रुपये लेकर हुए फरार
यमुनानगर में बिना सत्यापन के नौकर रखने का एक और मामला सामने आया है। मॉडल टाउन में एक नेपाली नौकर मालिक के घर से चार लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लोगों से नौकरों का सत्यापन कराने की अपील कर रही है ताकि अपराधों को रोका जा सके।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। बिना वैरिफिकेशन के नौकर रखना खतरे से खाली नहीं है। पिछले दिनों जगाधरी रोड स्थित डॉक्टर दंपती को बेहोश कर नेपाली नौकर लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया था।
नेपाली नौकर व उसके साथी अभी तक पकड़ में नहीं आए। इसी तरह से अब मॉडल टाउन निवासी लक्ष्मण विनायक के मकान से उनके नेपाली नौकर चार लाख रुपये लेकर फरार हो गए। फिलहाल शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
लक्ष्मण विनायक ने अपने घर नेपाली नौकर दीपक व उसकी पत्नी नम्रता केवर को लगाया हुआ था। दोनों कई माह से उनके यहां रह रहे थे। खाना बनाने व झाडू पोछा का कार्य करते थे। बुधवार की सुबह नौकर दंपती घर से गायब थे।
उनकी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं लगा। मोबाइल भी बंद आ रहा था। लक्ष्मण विनायक ने जब अलमारी चेक की तो उसका सामान बिखरा हुआ था। उसमें से चार लाख रुपये गायब थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज किया।
पुलिस वैरिफिकेशन कराने में लापरवाही
पुलिस की ओर से लगातार अपील की जाती है कि घरों में किरायेदार व नौकर रखने से पहले उसकी वैरिफिकेशन कराए। पुलिस के पास उसका रिकार्ड रहे। यदि कोई नौकर किसी वारदात को अंजाम देता है तो पुलिस उसे आसानी से पकड़ सके।
इसके बावजूद लोग इस ओर से लापरवाही बरतते हैं। जिसके चलते इस तरह की वारदात हो रही है। नौकर घरों से नकदी, जेवरात चोरी कर फरार हो जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।