Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन भाग जाएगा कोरोना का दौर.. गाना मेयर ने किया लांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2020 06:11 AM (IST)

    गो-गो करोना गो. गीत को मेयर मदन चौहान ने लांच किया।

    एक दिन भाग जाएगा कोरोना का दौर.. गाना मेयर ने किया लांच

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एक दिन भाग जाएगा कोरोना का दौर, फिर से लौट आएंगे खुशियों के वो दौर.. गो-गो करोना गो.. गीत को मेयर मदन चौहान ने लांच किया। तीन मिनट के गीत में शिक्षामंत्री कंवरपाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, डीसी मुकुल कुमार, एसपी हिमांशु गर्ग, सीएमओ डा. विजय दहिया, नगर निगम सीएसआइ अनिल नैन, डा. वरयाम सिंह, डा. रवि, प्रोफेसर निर्मल सिंह, एडवोकेट अनिल गुलाटी, डा. रिग्नाल्ड मसीह, घनश्याम लौटे, बलबीर (सचिन तेंदूलकर के हमशक्ल), हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी सेक्रटरी मनोज कुमार, अर्जुन, तकाश, मुस्कान, राहुल आदि ने अभिनय किया है। इस गाने के बोल संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल के म्यूजिक टीचर गुलशन कुमार ने लिखे। गायक रिद्धिम गुलाटी, रिषभ, गुलशन व कुश सिंह ने इस गीत को गाया है। जबकि कुश सिंह ने वीडियो एडिटिग का काम किया है। गीत में म्यूजिक भी गुलशन कुमार का है। उन्होंने लॉकडाउन में गीत को बनाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। गाने के माध्यम से उम्मीद जताई कि एक दिन देश से कोरोना भाग जाएगा। फिर वहीं खुशियों का दौर आएंगे। पिता से प्रेरित होकर लिखा गीत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    म्यूजिक टीचर गुलशन कुमार ने बताया कि मार्च से देश में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद उनके पिता आइटीआइ से रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट बूटा राम काफी आहत हुए। गीत से लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने प्रेरित किया।