Yamunanagar: दो पत्नियों के होते हुए किया तीसरा निकाह, दूसरी को सरेबाजार बोला तीन तलाक; जब महिला ने किया विरोध फिर...
Yamunanagar Crime News शहर थाना क्षेत्र के पुराना हमीदा में दो पत्नी होते हुए व्यक्ति ने तीसरा निकाह कर लिया। दूसरी पत्नी से अभी उसका कोर्ट में केस चल रहा है। जिसमें फरवरी में सुनवाई भी होनी है। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी मिली। महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। शहर थाना क्षेत्र के पुराना हमीदा में दो पत्नी होते हुए व्यक्ति ने तीसरा निकाह कर लिया। दूसरी पत्नी से कोर्ट में केस चल रहा है। फरवरी में सुनवाई है। उसी को सरेबाजार में तीन बार तलाक(Triple Talaq) बोल दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी व मारपीट की। पीड़िता ने रजिस्टर्ड डाक से एसपी गंगाराम पूनिया को शिकायत भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
आरोपी पति समेत छह लोगों पर केस दर्ज
पुराना हमीदा की महिला ने भेजी शिकायत में बताया कि उसका निकाह 2021 में आसिफ के साथ हुआ था। कुछ दिन बाद दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। उसका पति आए दिन मारपीट करता था। जुलाई 2023 में पति समेत परिवार के छह लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
महिला ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
पीड़िता ने एसपी को भेजी शिकायत में बताया कि आरोपित उनके घर के पास ही रहता है। उसको व उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपित ने तीन बार तलाक बोलकर अपराध किया है। उसने कार्रवाई के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है।
जब महिला ने किया विरोध तो जान से मारने की मिली धमकी
पहले मां को धमकाया, फिर बेटी को एसपी को भेजी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका पति व ससुराल पक्ष के लोग उसकी मां से मिले थे। आरोपित उसकी मां को बेटी का तलाक करवाने के लिए धमकाने लगे। जब विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। यहां तक कहा गया कि वह उसकी बेटी का घर नहीं बसने देंगे।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
साथ ही बताया कि उसके पति ने अपने रिश्तेदारी में से ही किसी लड़की से तीसरा निकाह कर लिया है। गाली-गलौज कर कहा- तुमको आजाद करता हूं: रविवार को महिला अपने भाई के साथ बाजार जा रही थी। रास्ते में उसका पति कई लोगों के साथ मिला और उसको देखते ही गाली-गलौज करने लगा।
तीन बार बोला, तलाक-तलाक-तलाक
कहने लगा कि मैं तुमको आजाद करता हूं। आरोप है कि धमकी के साथ वह तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर चला गया। आरोपित ने पहली पत्नी से भी तलाक नहीं लिया। उन्होंने इस मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।