Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल से हरियाणा में हो रही थी खैर की लकड़ी की तस्करी, पुलिस ने जब्त की गाड़ी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:50 PM (IST)

    यमुनानगर के प्रतापनगर में वन विभाग ने हिमाचल से आ रही खैर से लदी गाड़ी पकड़ी। छछरौली रेंज के स्टाफ ने नगली घाट के पास नाकाबंदी कर गाड़ी को घेरा लेकिन चालक भाग गया। गाड़ी पर हरियाणा का नंबर था और उसे हिमाचल के माजरा रेंज को सौंप दिया गया। अधिकारी सचिन शर्मा ने जांच की बात कही है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के एरिया से हरियाणा में खैर की तस्करी, गाड़ी पकड़ी।

    संवाद सहयोगी, प्रतापनगर (यमुनानगर)। हिमाचल प्रदेश एरिया से हरियाणा में एंट्री कर रही खैर से लदी गाड़ी को छछरौली रेंज के फारेस्ट स्टाफ ने नगली घाट के पास काबू कर लिया। इस दौरान पीछे से हिमाचल प्रदेश की माजरा रेंज का फारेस्ट स्टाफ भी आ रहा था, लेकिन गाड़ी का चालक भाग निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी पर हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ था। गाड़ी को हिमाचल प्रदेश की माजरा रेंज के स्टाफ को सौंप दिया गया। वहीं, रेंज अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि खैर कहां से कटी है।

    वन विभाग की छछरौली रेंज के स्टाफ को सुबह अचानक सूचना मिली कि हिमाचल प्रदेश के गांव पलौड़ी बार्डर पर एक खैर से लदी एक गाड़ी हरियाणा की ओर आ रही है।

    सूचना मिलने पर छछरौली रेंज के फारेस्ट गार्ड राजेंद्र सैनी, संजीव कुमार, डिप्टी रेंजर सचिन शर्मा, राजबीर ने नाकाबंदी की। इतने में जब एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी तो स्टाफ ने उसको चारों ओर से घेर लिया। ड्राइवर गाड़ी को घिरता देख उसे छोड़ कर भाग निकला।

    इस दौरान हिमाचल प्रदेश का फारेस्ट स्टाफ भी मौके पर आ पहुंचा, ओर गाड़ी को उनको सौंप दिया गया। इस दौरान हिमाचल वन स्टाफ की ओर से फारेस्ट गार्ड नरेश, विक्रम थे। पावंटा डिविजन की माजरा रेंज के अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है जांच के बाद ही पता चलेगा लकड़ी कहां से कटी है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner