Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कार से खैर की लकड़ी की तस्करी, तस्करों ने काटे तीन पेड़; वन रक्षकों ने गाड़ी को किया सीज

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 09:09 PM (IST)

    प्रतापनगर के छछरौली क्षेत्र में खैर की तस्करी का मामला सामने आया है। वन विभाग ने खैर से भरी एक वरना कार को जब्त किया है। तस्कर पंचायती भूमि से खैर के तीन पेड़ काटकर ले जा रहे थे। वन रक्षक को देख तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए। वन विभाग ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    वरना कार में हो रही थी खैर के पेड़ों की तस्करी। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, प्रतापनगर। छछरौली क्षेत्र में खैर की तस्करी अब लग्जरी गाड़ियों में होने लगी है। वन विभाग ने तस्करी में शामिल खैर से भरी वरना कार को कब्जे में लिया है। छछरौली पंचायती भूमि से तस्कर खैर के तीन पेड़ काटकर वरना कार में रखकर बेचने के लिए ले जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस समय वह जंगल से कार लेकर बाहर निकलने लगे तो मौके पर छछरौली बीट के वन रक्षक पहुंच गए। वन रक्षक को देख तस्कर कार मौके पर छोड़ फरार हो गए। वन विभाग ने कार को कब्जे में ले पंचायत व बीडीपीओ छछरौली को पेड़ काटने की सूचना दे दी है।

    वनरक्षक सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वह छछरौली जंगल में रात्रि की नियमित गश्त कर रहे थे। छछरौली रिजर्व फारेस्ट जंगल के पास ही छछरौली पंचायत का भी जंगल है। जिसमें खैर के पेड़ खड़े हुए हैं। वन रक्षक सुरेंद्र ने बताया कि पंचायती जंगल मे एक कार व एक बाइक घूमती नजर आई जो जंगल से नाहर-ताहरपुर की तरफ जा रही थी। उसको शक हुआ तो वह कार की तरफ पहुंच गया।

    जैसे ही कार के पास पहुंचा तो युवक कार वहीं छोड़कर बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गया। कार के अंदर देखा तो उसमें खैर की लकड़ी भरी हुई थी। जोकि उन्होंने पंचायती जंगल से काटी थी। जांच में पाया कि पंचायती जंगल से तीन पेड़ कटे हुए हैं। मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी और कार को कब्जे में लेकर वन कार्यालय छछरौली में सीज कर दिया गया है।

    पेड़ पंचायती भूमि से कटे थे इसलिए पंचायत व बीडीपीओ छछरौली को कटे पेड़ों के बारे में पुलिस करवाई करवाने के लिए लिख दिया गया है। इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि व नंबरदार संजीव सैनी ने बताया कि वन विभाग के जंगल के साथ ही पंचायत की कुछ जमीन है।

    जांच करने पर पता चलेगा कि पेड़ पंचायत के कटे हैं या वन विभाग के कटे हैं। अगर पंचायत के पेड़ कटे होंगे तो पंचायत की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर बीडीपीओ छछरौली को सूचना दे दी गई है। सोमवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा।