Haryana News: यमुनानगर जेल में तलाशी के दौरान पैनड्राइव और सुल्फा बरामद, जगाधारी पुलिस ने दर्ज किया मामला
यमुनानगर के जगाधरी स्थित जिला जेल में तलाशी अभियान के दौरान तीन पैनड्राइव और 3.81 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ। जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर शहर जगाधरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक वालंटियर वार्डर ने बाडे में लगे नल के पास यह सामग्री बरामद की। किस बंदी ने इसे रखा इसकी जांच चल रही है।

जागरण संवाददाता. यमुनानगर। जगाधरी स्थित जिला जेल से गार्द ने तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान तीन पैनड्राइव व 3.81 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ। इस संबंध में जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर शहर जगाधरी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में जेल उप अधीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि 15 सितंबर को गार्द से जेल में तलाशी कराई गई।
इस दौरान एक वालंटियर वार्डर ने बाडे में लगे नल के पास तीन पैनड्राइव व 3.81 ग्राम सुल्फा बरामद किया। यह पता नहीं लगा कि किस बंदी या कैदी ने यह सुल्फा यहां रखा है। उसकी पड़ताल की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।