कुख्यात काला राणा की अदालत में हुई पेशी, 4 दिन का प्रोडक्शन रिमांड मिला, तिहरे हत्याकांड में आया था नाम
कुख्यात अपराधी काला राणा को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। उस पर तिहरे हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है, जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पुलिस रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी और मामले से जुड़े सबूत जुटाने का प्रयास किया जाएगा।

कोर्ट में पेशी के दौरान गाड़ी से उतरता काला राणा l जागरण
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। 26 दिसंबर 2024 को खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी के पास हुए तिहरे हत्याकांड में शूटर मुहैया कराने और फरार बदमाश सन्नी सलेमपुर के माध्यम से वारदात कराने में कुख्यात काला राणा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया।
कड़ी सुरक्षा के बीच एसटीएफ गुरुग्राम की टीम उसे मंडौली जेल से दोपहर दो बजे लेकर आई। कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा और वीडियोग्राफी के जरिए निगरानी रखी गई।
सफेद कुर्ता-पजामा पहने काला राणा को जज गौरी नारंग की कोर्ट में पेश किया गया। उसका 10 दिन का रिमांड मांगा गया था, लेकिन कोर्ट ने चार दिन का रिमांड दिया। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तिहरे हत्याकांड में काला राणा की संलिप्तता मिली है।
इससे पहले 30 सितंबर को तिहरे हत्याकांड में काला राणा के साथी योगेश सूरी और शूटर मुहैया कराने के आरोपित गोगी गैंग के रोहित मोई को भी प्रोडक्शन रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा चुकी है। इस केस में अब तक 20 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि कुछ शूटर अभी भी फरार हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।