Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamunanagar: नशा तस्‍करी के आरोपितों के घर हरियाणा स्‍टेट NCB की रेड, डॉग स्क्वॉड के साथ चलाया गया सर्च ऑपरेशन

    By Avneesh kumar Edited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 03:51 PM (IST)

    Yamunanagar News हरियाणा के यमुनानगर में हरियाणा स्‍टेट एनसीबी ने नशा तस्‍करों के घर रेड की है। इसके तहत टीम नशा तस्करी के आरोपितों के घरों में भी पहुंची। डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे घर की तलाशी ली गई। एनसीबी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि नशे के हॉटस्पाट इलाकों में बिना बताए रेड की गई। चिह्नित किए गए घरों में तलाशी ली गई।

    Hero Image
    नशा तस्‍करी के आरोपितों के घर हरियाणा स्‍टेट NCB की रेड

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो( एनसीबी) की टीम ने रविवार को गन्ना यार्ड, गुलाबनगर कालोनी में सर्चिंग अभियान चलाया। यह अभियान नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए चलाया गया। इसके तहत टीम नशा तस्करी के आरोपितों के घरों में भी पहुंची। डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे घर की तलाशी ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे के हॉटस्पाट इलाकों बिना बताए की गई रेड

    एनसीबी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि नशे के हॉटस्पाट इलाकों में बिना बताए रेड की गई। चिह्नित किए गए घरों में तलाशी ली गई। इस अभियान के तहत 12 घर, दुकान एवं सुनसान इलाकों की सूची बनाकर सर्च अभियान चलाया गया। जिन आरोपितों पर नशा तस्करी का केस दर्ज हैं। उनके घरों में भी जांच की गई।

    यह भी पढ़ें: बलराज कुंडू का एलान, किसान और मजदूर वर्ग के युवा लड़ेंगे चुनाव; जींद रैली में जारी होगा पार्टी का घोषणा पत्र

    आस-पास के इलाकों की भी ली गई तलाशी

    इस सर्च अभियान के दौरान आस-पास के इलाकों की भी अलग से तलाशी ली गई थी। इस सर्च अभियान में कोई भी मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ। नशीले पदार्थों के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं।

    यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना की मांग को लेकर कांग्रेस का आंदोलन, OBC सेल के कार्यकर्ता कल पैदल मार्च करते हुए पहुंचेंगे राजभवन