हरियाणा में जमीन के सौदे में धोखाधड़ी का मामला, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
यमुनानगर के रादौर में अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने अफजल पर जमीन की रजिस्ट्री न करने और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अफजल से एक प्लॉट खरीदने का सौदा किया था।

संवाद सहयोगी, रादौर (यमुनानगर)। क्षेत्र के गांव नाहरपुर निवासी अशोक कुमार ने गांव के ही अफजल पर जमीन की रजिस्ट्री न कराने व पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है।
जिसे लेकर शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत पर पुलिस ने अफजल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में नाहरपुर गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह गांव में प्राइवेट स्कूल चलाता है।
स्कूल के पास ही उसकी कृषि योग्य जमीन भी है। वर्ष 2023 में अफजल कहने लगा कि तेरी जमीन के साथ मेरा प्लॉट लगता है। जिसपर मैंने 8 लाख रुपये में प्लॉट खरीदने का सौदा तय कर लिया। बैनामा के तौर पर 5 लाख रुपये मैने उसे दे दिए।
29 मार्च वर्ष 2024 रजिस्ट्री की डेट तय हुई लेकिन अफजल रजिस्ट्री कराने नहीं पहुंचा और कहने लगा कि मेरी तबीयत खराब है। इसलिए रजिस्ट्री की डेट आगे बढ़वा लो। मैंने रजिस्ट्री की डेट आगे बढ़वा ली लेकिन उसके बाद वह रजिस्ट्री करवाने नहीं पहुंचा।
जिसपर मैंने जांच पड़ताल की तो, मुझे पता चला कि अफजल उपरोक्त प्लाट का मालिक नहीं है। उक्त प्लॉट की उसके नाम मलकियत नहीं है। जब मैंने पैसे वापस मांगे, तो जान से मारने की धमकिया देने लगा। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।