Yamunanagar: पंचायत चुनाव से पहले उम्मीदवारों के छूटे पसीने, चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिए उमड़ पड़ी भीड़
Haryana Panchayat Election पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पुलिस विभाग से चरित्र प्रमाण पत्र लेने में पसीने छूट रहे हैं। शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके साथ ही उम्मीदवारों की भीड़ भी उमड़ पड़ी है।

यमुनानगर, जागरण संवाददाता: पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पुलिस विभाग से चरित्र प्रमाण पत्र लेने में पसीने छूट रहे हैं। शुक्रवार को जिला सचिवालय में लोगों की भारी भीड़ लग गई। व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को कार्यालय से बाहर निकलकर खुले में टेबल लगानी पड़ी। जिसमें माइक के जरिए नाम बोले गए। जिसके प्रमाण पत्र तैयार थे। उन्हें दे दिए गए। कुछ लोगों ने आफलाइन भी आवेदन किए। उनको अगले दिन का समय दे दिया गया।
पंचायत चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों को पुलिस विभाग से चरित्र प्रमाण पत्र लेना होता है। इसके जरिए पता लगता है कि उपरोक्त व्यक्ति पर पहले कोई केस तो दर्ज नहीं है या कोई केस कोर्ट में विचाराधीन तो नहीं है। इसके आधार पर ही उसे चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
उम्मीदवारों में यह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मारामारी हो रही है। कई दिनों से सिक्योरिटी ब्रांच में प्रमाण पत्र लेने के लिए लाइन लग रही है, लेकिन शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके साथ ही उम्मीदवारों की भीड़ भी उमड़ गई। जिसके चलते जिला सचिवालय प्रांगण में पुलिस को व्यवस्था करनी पड़ी।
डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सभी के प्रमाण पत्र मिल जाएंगे। किसी तरह की हड़बड़ी न करें।
आफलाइन व आनलाइन दोनों विकल्प
चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार को पहले फाइल तैयार करानी होती है। इसके बाद यह फाइल थाना में देनी होती है। अटल सेवा केंद्र से आनलाइन भी फाइल तैयार करा सकते हैं। वह थाने से होते हुए एसपी कार्यालय में पहुंचेगी। इसी तरह से आफलाइन दी गई फाइल की प्रक्रिया है। थाने से संबंधित व्यक्ति के बारे में रिकार्ड खंगालकर रिपोर्ट सिक्योरिटी ब्रांच में दी जाएगी। सब कुछ क्लीयर होने के बाद उम्मीदवार को यह प्रमाण पत्र मिलेगा।
करीब पांच हजार आ चुकी फाइल
सिक्योरिटी ब्रांच के कर्मचारी चरित्र प्रमाण पत्रों की फाइल को क्लियर करने में लगे हुए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि करीब पांच हजार फाइल आ चुकी है। अभी भी फाइल आ रही है। जिसकी फाइल आ रही है। उसे एक दिन बाद का समय दिया जा रहा है। जिससे व्यवस्था बनी रही। अब नामांकन शुरू होते ही यह प्रमाण पत्र बनवाने वालों की भी संख्या बढ़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।