Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana News: यमुनानगर में लग्जरी से खैर की तस्करी, वन विभाग ने कसा शिकंजा

    Updated: Fri, 30 May 2025 04:01 PM (IST)

    यमुनानगर में वन विभाग ने खैर तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा है जिसमें खैर की लकड़ी लदी हुई थी। तस्कर लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे थे। सूचना मिलने पर खारवन बस अड्डे के पास नाकाबंदी करके गाड़ी को पकड़ा गया और चालक मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    स्कार्पियों से की जा रही थी खैर की तस्करी, कार में लदे मिले 50 पीस, केस दर्ज (संकेतात्मक चित्र)

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। खैर तस्कर अभी तक छोटी-छोटी में खैर की तस्करी कर रहे थे। मगर अब लग्जरी कारों का भी खैर तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा है।

    वन विभाग की टीम ने सूचना मिलने पर खारवन बस अड्डे के नजदीक नाकाबंदी कर स्कॉर्पियों कार को पकड़ लिया। कार से खैर की लकड़ी के 50 पीस लदे हुए मिले। वन विभाग की टीम ने जगाधरी सदर थाने में केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छछरौली रेंज की चिकनबीट डारपुर में तैनात वन रक्षक छबिल दास ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह वीरवार की रात को अपने साथी कर्मचारी मोबिन खान निवासी गांव हाजीपुर थाना पुनाणा जिला मेवात के साथ सरकारी गाडी में गश्त कर रहे थे। इस दौरान शुक्रवार की सुबह सात बजे उन्हें सूचना मिली सफेद रंग की स्कॉर्पियों कार में खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही है।

    सूचना मिलने पर वन रक्षक छबिल दास ने इब्राहिमपुर बीट डारपुर के वन रक्षक संजीव कुमार को इसकी सूचना दी। जिसके बाद संजीव कुमार, छबिल दास व रेंज अफसर दिनेश कुमार ने मिलकर खारवन अड्डा के नजदीक मेन रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी। इस बीच कार आती हुई दिखाई दी। जिसे कर्मचारियों ने रोककर चैक किया गया जिसमें खैर की लकडी लदी हुई थी।

    कार चालक ने अपना नाम मनीष कुमार निवासी गांव चिकन थाना खिजराबाद बताया। इसके बाद डायल 112 पर इसकी सूचना दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार व कार चालक को पकड़कर सदर थाने में ले आई। पुलिस ने वन रक्षक छबिल दास की शिकायत पर आरोपित मनीष कुमार के खिलाफ तस्करी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।