'कंगना रनौत को फौजी बेटी का 'प्रसाद' कम पड़ गया', मंडी सांसद पर राकेश टिकैत का आपत्तिजनक बयान
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhansabha Election 2024) के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि वह सोच समझ कर वोट डालें। किसान नेता ने इस दौरान भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि फौजी बेटी के द्वारा दिया गया प्रसाद कंगना रनौत को कम पड़ गया।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में किसान सोच समझ कर वोट डालें और अपनी ताकत दिखाएं। इस दौरान किसान नेता ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर भी हमला बोला है।
राकेश टिकैत ने कंगना पर बोला हमला
राकेश टिकैत ने कंगना रनौत के बयान कड़ी निंदा की और कहा कि पहले भी उन्होंने आंदोलन में बैठी महिला किसानों के बारे में अनाप-शनाप कहा था और हमारी जो फौजी बेटी ने उनको प्रसाद दिया था लगता है वह थोड़ा कम रहा गया है।
यह भी पढ़ें: Chandigarh News: पटका चौक पहुंचे राकेश टिकैत, किसान बोले- झूठ बोलते हैं CM मान, कॉरपोरेट के हाथों में खेल रहे
किसान नेता ने कहा कि कंगना को और प्रसाद की जरूरत है और उन्हें कहीं ना कहीं जरूर मिलेगा। भाजपा सरकार अपनी सांसद पर लगाम लगाए। उन्होंने कहा कि वैसे भी विधानसभा चुनाव में किसान हर किस्म का प्रसाद देने के लिए तैयार बैठा है।
'याद है 750 किसानों की शहादत'
राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले 13 महीने का आंदोलन और 750 किसानों की शहादत किसान भूले नहीं है। इस सरकार ने किसानों पर डंडे, लाठियां चलवाई और झूठे मुकदमे दर्ज कराएं। अगर कोई भी सरकार किसानों के साथ वायदा खिलाफी करेगी तो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश का किसान सरकार की गलत नीतियों से बर्बाद हो गया है।
उन्होंने किसानों को अपने संगठन में लगातार विस्तार और संगठन को मजबूत करने के बारे में भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह संगठन पूरे देश में आराजनीतिक है। किसानों के हर मुद्दे को लेकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहा है।
अगर सरकार किसान हितेषी है तो पूर्ण रूप से एमएसपी खरीद गारंटी का कानून लागू करें और जो वायदे आंदोलन के दौरान किए थे। उनको पूरा करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर, भूपेंद्र सिंह लाडी, पवन गोयल, पुष्पेंद्र जैलदार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: भारत में भी हो सकता है बांग्लादेश जैसा… राकेश टिकैत ने जताई आंदोलन की आशंका, उठाए सवाल