Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार देगी नैनो तरल यूरिया, बेहद कम दाम में मिलेगी बोतल; ऐसे करें आवेदन

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 05:54 PM (IST)

    प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरकों को कम इस्तेमाल करने की पहल को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने एक योजना शुरू की है। इसके तहत किसानों को नैनो तरल यूरिया (Nano Liquid Urea) के तहत 100 रुपये में बोतल दी जाएगी। साथ ही इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 फरवरी तय की गई है।

    Hero Image
    प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार देगी नैनो तरल यूरिया।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार किसानों को आधी कीमत पर नैनो तरल यूरिया देगी। सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 रुपये में मिलेगी बोतल

    डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि स्कीम के तहत नैनो की बोतल 100 रुपये में दी जाएगी तथा बाकी खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इतना ही नहीं खेत में ड्रोन व अन्य माध्यम से छिड़काव का प्रबंध भी किया जाएगा। रासायनिक उर्वरकों के ज्यादा प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता में गिरावट आती है। फसल व सब्जियों में इसका प्रभाव आता है।

    ये भी पढ़ें: Haryana: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास नहीं दमदार उम्मीदवार, नए चेहरे की तलाश में जुटी पार्टी

    मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में करना होगा रजिस्ट्रेशन

    नाइट्रोजन युक्त उर्वरक मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को कम करते हैं। यह पीएच व पोटेशियम उर्वरक पोषक तत्वों के संतुलन को बिगाड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि नाइट्रोजन ऑक्साइड जो अन्य वायुमंडलीय गैसों के साथ मिलकर इसमें योगदान करते हैं, इससे वायु प्रदूषण भी होता है। उन्होंने बताया कि किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के पंजीकरण विवरण के साथ ही पोर्टल पर भी नैनो यूरिया के लिए आवेदन करना होगा।

    ये भी पढ़ें: Rust Disease: धूप न निकलने के कारण सरसों की फसल में हो रही ये बीमारी, कृषि विशेषज्ञों ने जारी की एडवाइजरी