Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, ग्लोबल इंफोटेक फर्म पर एक और केस दर्ज

    यमुनानगर में ग्लोबल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों पर धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज हुआ है। पृथ्वी नगर के हरदीप सिंह ने 18 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है जो विदेश भेजने के नाम पर की गई। फर्म और इसके संचालकों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं जिनमें करोड़ों की धोखाधड़ी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Avneesh kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    विदेश भेजने के नाम पर ठगे 18 लाख रुपये। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। ग्लोबल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों व स्टाफ पर थाना गांधीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया है। पृथ्वी नगर के हरदीप सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। आरोपितों ने उससे विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये ठगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फर्म व इसके संचालकों पर पूर्व में भी तीन केस दर्ज हैं। लगभग 100 लोगों से 15 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप इस फर्म पर है। पुलिस को दी शिकायत में हरदीप सिंह ने बताया कि वह 12वीं की पढ़ाई के बाद विदेश जाना चाहता था।

    इसी सिलसिले में 11 मार्च को ग्लोबल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पहुंचा। यहां उसकी मुलाकात फर्म की प्रोपराइटर रमनदीप कौर से हुई, जिसने बताया कि उनकी फर्म का अास्ट्रेलिया की कंपनियों से करार है, जहां वह युवाओं को वर्क वीजा पर भेजते हैं।

    रमनदीप के साथ उसके पति अजीतपाल व बेटे तरणप्रीत व बेटी जसमीत कौर ने भी स्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया। वह उनकी बातों में आ गया उनके कहने पर अलग-अलग कर मेडिकल तो कभी प्रोसेसिंग फीस व अन्य खर्च के नाम पर उन्हें 18 लाख रुपये दे दिए।

    इसके बाद भी उन्होंने न ऑस्ट्रेलिया भेजा न ली गई राशि लौटाई। जब फर्म के कार्यालय पर पहुंचे तो वहां भी ताला लगा मिला। पुलिस ने अजीतपाल व उसकी पत्नी रमनदीप कौर, बेटे तरणप्रीत व बेटी जसमीत कौर पर केस दर्ज किया है।