पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचते पांच बदमाश गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, यमुनानगर : पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचते पांच बदमाशों को सीआइए ट
जागरण संवाददाता, यमुनानगर : पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचते पांच बदमाशों को सीआइए टू ने छछरौली के तिकोना मोड़ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में छीना झपटी की आधा दर्जन वारदातों को कबूल किया। पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा, सरिया तथा टार्च भी बरामद की। कोर्ट ने पांचों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
एसपी राजेश कालिया ने बताया कि सीआइए-2 इंचार्ज संदीप कुमार को सूचना मिली थी तिकोना मोड़ जगाधरी के नजदीक कुछ युवक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की साजिश रच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एसआइ मोहनलाल, सुभाष, एएसआइ अशोक, हैड कांस्टेबल रवि प्रताप व आजाद, सिपाही कुलदीप व नरेश को टीम में शामिल कर उक्त स्थान पर दबिश दी। पुलिस को आता देखकर आरोपी युवक वहां से भागने लगे, मगर आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
आरोपियों की हुई पहचान
आरोपियों की पहचान हरिनगर कालोनी निवासी मोनू उर्फ मुंशी, जगाधरी वर्कशॉप निवासी सचिन उर्फ सचू, कृष्णा नगर कालोनी निवासी कमल उर्फ भारत, गांव तिगरा निवासी रवि कुमार तथा सुनील के रूप में हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शनिवार सुबह अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
इनसेट
इन वारदातों का हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी सुनील व रवि ने थाना फर्कपुर के रेलवे कालोनी से औरत से पर्स छीनने की बात कबूली है। पर्स में मोबाइल व पांच हजार रुपये थे। इसी प्रकार दोनों आरोपियों ने आइटीआइ के पास से एक अन्य महिला से पर्स छीना। जिसमें आठ हजार रुपये व मोबाइल था। इसी प्रकार आरोपी मोनू, सचिन व कमल ने बस स्टैंड जगाधरी से बस में चढ़ते हुए एक व्यक्ति की जेब काटने, यमुनानगर से विजय कालोनी से एक व्यक्ति को चाकू मारकर 15 हजार रुपये छीनने तथा साढौरा से एक व्यक्ति का पर्स छीनाना जिसमें 45 हजार रुपये थे आदि वारदातों का खुलासा किया। एसपी का कहना है कि बदमाशों से और मामले भी हल हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।