सी-4, बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेन को चालू करने की मांग
सरसावा सरसावा व पिलखनी रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से अब तक बंद पड़े पैसेंजर ट्रेन के

सरसावा: सरसावा व पिलखनी रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से अब तक बंद पड़े पैसेंजर ट्रेन के स्टापेज को पुन: चालू कराने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन से जुड़े दर्जन भर गांव के लोगों ने रेलवे प्रशासन के नाम एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।
रविवार दोपहर करीब 2 बजकर 25 मिनट पर ग्राम पिलखनी प्रधान पति बिरम सिंह, सीकरी के प्रधान राजेश कुमार व सोनू चौधरी के नेतृत्व में करीब एक दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशन पिलखनी से जुड़े सैकड़ो लोगों ने पिलखनी रेलवे स्टेशन पर पहुच स्टेशन अधीक्षक राजू को रेलवे प्रशासन के नाम ज्ञापन सौपा जिसमे कोरोना काल से रेलवे स्टेशन पिलखनी में सुबह करीब 6 बजे सहारनपुर से आने वाली तथा शाम साढ़े 6 बजे हरियाणा के यमुनानगर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन के स्टोपैज को पुन: चालू कराने जाने की मांग की गई ग्रामीणों का कहना है कि पिलखनी रेलवे स्टेशन पर सवेरे सहारनपुर से आने वाली तथा शाम को हरियाणा से आने वाली पैसेंजर रेल से प्रतिदिन हजारो मजदूर व कालेज में जाने वाले छात्र छात्राएं आवागमन करते थे। सवेरे शाम की पैसेंजर रेल के स्टापेज बंद करा देने से हरियाणा के लिए आवागमन करने वाले दैनिक यात्रियों को अब समय के साथ साथ आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। बार बार गुहार लगाने के बावजूद ग्रामीणों की अति ज्वलंत समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है।उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि रेलवे प्रशासन ने समस्या के प्रति अनदेखी की तो दर्जन भर से अधिक गाँव के ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस मौके पर प्रवीण कुमार, खग्गन, शिवम,गंगा दास, सोमपाल, तीर्थपाल, योगेश, दिलशाद, अवनीश, अंकित,जयसिंह, गगन, अनुज, सुशील, संजय आदि मौजूद रहे। शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, जीआरपी प्रभारी प्रीता सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।