Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamunanagar Crime: रिश्ते हुए तार-तार! ससुर ने बहू के साथ की घिनौनी करतूत, महिला ने बताई आपबीती तो पति ने कर दिया ये काम

    यमुनानगर के बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव की एक महिला ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं इस घटना के बारे में महिला ने अपने पति को बताया तो उसने मारपीट की। महिला का आरोप है कि पति उस पर मायके से जमीन बेचकर रुपये लाने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपित पति ससुर सहित चार पर मामला दर्ज कर लिया है।

    By Avneesh kumar Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 10 Feb 2024 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    रिश्ते हुए तार-तार! ससुर ने बहू के साथ की घिनौनी करतूत (प्रतीकात्मक)।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इस बारे में पति को बताया तो उसके साथ मारपीट की गई। उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि पति उस पर मायके से अपने हिस्से की जमीन बेचकर रुपये लेकर आने का दबाव बना रहा है। बिलासपुर थाना पुलिस ने आरोपित पति, ससुर सहित चार पर केस दर्ज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज को लेकर करते थे प्रताड़ित

    बिलासपुर के गांव निवासी महिला ने बताया कि साल 2010 में उसका निकाह साढौरा क्षेत्र के गांव निवासी जुलफान के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद ही उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे दहेज में कीमती सामान न लाने को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके हिस्से की जमीन बेचकर रुपये लाने की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

    ये भी पढ़ें; Farmer March: किसानों का दिल्ली कूच रोकने के लिए जिले में धारा-144 लागू, पुलिस ने लगाए कड़े प्रतिबंध

    पति नशे का आदी, ससुर करता था गलत काम

    इस दौरान उसके पास तीन बेटियां व एक बेटे ने जन्म लिया। आरोप है कि पति नशे का आदी है। वह जमीन बेचकर रुपये लाने की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर पति ने भी उससे मारपीट की। आरोप है कि ससुर उस पर गलत नजर रखता था। उसके साथ गलत काम किया। जब इस बारे में पति को बताया तो उसने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।

    ये भी पढ़ें: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने से गदगद CM मनोहर, घर पहुंचे मुख्यमंत्री और जब पैर छूकर लिया आशीर्वाद...