Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana: केंद्र सरकार की इस खास योजना से किसान हो रहे मालामाल, मिलेंगे ये ढेरों लाभ

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Mon, 24 Jun 2024 03:08 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) के तहत किसानों को ढेरों लाभ मिल रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों को 40 से 60 फीसदी वित्तीय सहायता मिल रही है। मछली पालन से किसानों को अच्छी कमाई भी हो रही है। तो आइए जानते हैं कि इस योजना के तहत किसानों को क्या-क्या लाभ मिल रहे हैं और किस तरह से योजना का लाभ मिल सकता है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से किसान हो रहे मालामाल।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। किसानों और मछली पालन का काम करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की ओर से दिया जाएगा अनुदान

    डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिले में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी का ठहराव होता है या भूमि बंजर है। मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें: पत्नी को गुजारा भत्ता न देने पर CRPF ने कांस्टेबल को किया था बर्खास्त, अब हाई कोर्ट ने रद्द किया फैसला

    आवेदनकर्ता को मिलेगी ये सुविधाएं

    कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत आवेदनकर्ता निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लाक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

    यूनिट लगाने से पूर्व मिट्टी व पानी की टेस्टिंग जरूरी

    विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: गिरफ्तार करने आई दिल्ली पुलिस पर आरोपितों ने किया हमला, जवानों को सिर और पैर में लगी चोट