महिला के नाम पर बनाया फेक इंस्टाग्राम अकाउंट, फिर उसके पति को ही भेज दिया अश्लील मैसेज; जानिए फिर क्या हुआ?
यमुनानगर में एक 21 वर्षीय महिला के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसके पति को अश्लील मैसेज भेजे गए। महिला ने जब मैसेज भेजने वाले से बात की तो उसने धमकी दी। साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने महिला के पति को जान से मारने की भी धमकी दी जिसके कारण पूरा परिवार भयभीत है।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। यमुनानगर जिले के छछरौली थाना क्षेत्र के गांव निवासी 21 वर्षीय महिला के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना दी गई, जिससे अश्लील मैसेज उसके पति को भेज दिए गए।
मामला सामने आने पर इंस्टाग्राम पर मैसेज करने वाले से बात की, तो वह धमकी देने लगा। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सोमवार को शिकायत पर मामला दर्ज किया।
महिला ने बताया कि उसके नाम से इंस्टाग्राम पर किसी ने फर्जी आईडी बनाई हुई है और इस आईडी से अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं।
आईडी बनाए जाने का तब पता लगा। जब इस आईडी से पति के पास मैसेज भेजे गए। मैसेज भेजने वाले ने इंस्टाग्राम पर ही कॉल कर पति को भी जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से ही पूरा परिवार परेशान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।