Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर परवान चढ़ा प्‍यार, मुलाकात हुई तो युवती ने निगला जहर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 08:01 AM (IST)

    एक युवती को चैटिंग करते-करते युवक से प्रेम हो गया। दोनों में मुलाकात हुई तो युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। इससे अाहत युवती ने जहर निगल दिया।

    फेसबुक पर परवान चढ़ा प्‍यार, मुलाकात हुई तो युवती ने निगला जहर

    जेएनएन, यमुनानगर। एक युवती की फेसबुक पर युवक से दोस्ती हुई। दोनों की यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवती युवक के साथ शादी का सपना संजोने लगी, लेकिन शुक्रवार को मुलाकात के बाद युवक ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया। इससे आहत युवती ने जहर निगल लिया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजपुरा निवासी 22 वर्षीय युवती ने बताया कि वह ग्रेजुएट है। लगभग दो वर्ष पूर्व फेसबुक पर उसकी बातचीत बिलासपुर के एक युवक से हुई थी। युवक ने फेसबुक के माध्यम से ही उसे शुक्रवार को बस स्टैंड पर मुलाकात करने के लिए बुलाया था। वह दोपहर उससे मिलने के लिए वहां पहुंची थी। उसे उम्मीद थी कि युवक उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखेगा। मगर मुलाकात के दौरान युवक ने शादी से साफ इन्कार कर दिया, जिससे वह परेशान हो गई। उसने बस स्टैंड के सामने स्थित ढाबे के बाहर जहर निगल लिया।

    यह भी पढ़ें: किराये के घर में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा, चार महिलाओं सहित 8 काबू

    युवती ने युवक को फोन कर वापस आने के लिए कहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी युवक से फोन पर बात की और बताया कि युवती ने जहर निगल लिया है। इस दौरान वह कह रही थी कि तुम एक बार आ जाओ। इस बीच, बस स्टैंड पर तैनात पुलिसकर्मी ने भी युवती से बात की। इसके बाद पुलिसकर्मी ने महिलाओं की मदद से उसे संभाला और फिर उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने युवती को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। हुडा चौकी इंचार्ज पृथ्वी सिंह ने बताया कि मामले में युवती के बयान लेने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः एयरफोर्स कर्मी छात्रा से करता रहा दुष्कर्म, अब फेसबुक पर लिखा- नहीं करूंगा शादी