Haryana News: यमुनानगर में मुठभेड़, पुलिस को देख फायरिंग कर खेत में घुसे बदमाश; चार गिरफ्तार
यमुनानगर के हरनौल गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाश गन्ने के खेतों में छिप गए थे। पुलिस ने उनकी कार से हथियार भी बरामद किए जिस पर भाजपा का झंडा लगा था। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। आशंका है कि बदमाश शराब ठेकों की बोली को लेकर किसी वारदात को अंजाम देने आए थे।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। गांव हरनौल में वीरवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने फायरिंग की और गन्ने के खेत में घुस गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। चार बदमाशों को पकड़ लिया व उनके दो साथी फरार हो गए।
उनकी तलाश में पुलिस ने आसपास के एरिया में पानी से भरे खेतों में तलाश की लेकिन बदमाश पकड़े नहीं जा सके। वहीं, पुलिस पकड़े गए चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। उनकी कार भी कब्जे में ली है।
उत्तराखंड नंबर की इस कार पर भाजपा की झंडी लगी हुई है। इस कार से भी पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुआ है। पुलिस बदमाशों के नाम नहीं बता रही है।
वीरवार दोपहर बाद करीब चार बजे पुलिस की टीम गश्त कर रही थी, तभी हरनौल रोड पर एक एंडेवर कार के पास चार-पांच युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखे। पुलिस को देख वह खेतों की ओर भागने लगे। जिस पर पुलिस का शक गहरा।
उन्होंने पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायर कर दिया और गन्ने के खेतों में घुस गए। जिसके बाद पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई। सीआइए वन व टू सहित थाना छप्पर से पुलिस टीमें पहुंच गई। बदमाशों की तलाश में घेराबंदी कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। कई राउंड फायर किए। किसी को गोली नहीं लगी। लगभग एक घंटे की सर्चिंग के बाद चार बदमाशों को पकड़ा।
वारदात को अंजाम देने का अंदेशा
अप्रैल में हरनौल स्थित शराब ठेके पर फायरिंग हुई थी। इस वारदात को काला राणा गैंग ने अंजाम दिलवाया था। वीरवार को शराब ठेकों की बोली हुई। इस बोली में हरनौल जोन बिका है।
ऐसे में अंदेशा है कि ये बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए हो, क्योंकि शराब ठेकों की बोली को लेकर बदमाशों की ओर से ठेकेदारों को धमकी मिल रही हैं। इन बदमाशों की कार से भी पुलिस को हथियार मिले हैं।
हथियारों के साथ कुछ युवक राउंडअप किए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके फरार साथियों की खेतों में तलाश के लिए ड्रोन की मदद ली है। उन्हें भी जल्दी पकड़ा जाएगा।
- एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।