श्री कालेश्वर महादेव मंदिर कलेसर में माथा टेकने पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर
महाशिवरात्रि के मौके पर शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर पत्नी सहित श्री कालेश्वर महादेव मंदिर कलेसर में पहुंचें।यहां उन्होंने महादेव के दर्शन किए। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, छछरौली : महाशिवरात्रि के मौके पर शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर पत्नी सहित श्री कालेश्वर महादेव मंदिर कलेसर में पहुंचें।यहां उन्होंने महादेव के दर्शन किए। इसके बाद मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने हरियाणवी कलाकारों की प्रस्तुति को देखा। इस मौके पर हरियाणवी कलाकारों की ओर से महावीर उर्फ गुड्डू ने शिक्षा मंत्री को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि श्री कालेश्वर महादेव मठ कलेसर बहुत ही प्राचीन मंदिर है और यहां पर दूर-दूर से लाखों लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। पूर्ण होने पर यहां पर प्रसाद और दान स्वरूप भेंट आदि चढ़ाते हैं। यह मंदिर प्रकृति की गोद में यमुना नदी के किनारे हरी-भरी पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है। जिसका सुबह और शाम का बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है और यहां का वातावरण भी बहुत शांत है। इस अवसर पर विधि आयोग के सदस्य मुकेश गर्ग, कालेश्वर महादेव मठ के महंत स्वामी शांतानंद महाराज, कलेसर के पूर्व सरपंच रविद्र सिंह, प्रदीप चौधरी, बलबीर चौधरी, जोगिद्र सिंह, सुनीता शर्मा भी मौजूद रहे। विधायक ने कुष्ठ आश्रम स्थित शिव मंदिर में की पूजा
फोटो 30
जासं, यमुनानगर : महाशिवरात्रि के अवसर पर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने सहारनपुर रोड पर स्थित गौरी कुष्ठ आश्रम में शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां पर हवन पूजन में भी वह शामिल हुए। उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा महाशिवरात्रि के पर्व शिव मंदिर में पहुंचे। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सीआइए वन में भंडारा का आयोजन किया गया। इससे पहले हवन पूजन किया गया। जिसमें एसपी कमलदीप गोयल समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। इस दौरान एसपी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भंडारा दिया गया। इसमें करीब तीन हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सीआइए वन के इंचार्ज राकेश मटौरिया, शहर यमुनानगर थाना के इंचार्ज सुखबीर सिंह, एसआइ प्रमोद वालिया, विमल, अक्षय आदि भी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।