Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुनानगर में IPL मैच देखने के दौरान हुआ विवाद, शख्स ने पिस्टल से कर दी फायरिंग; एक युवक के हाथ में लगी गोली

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 10:45 AM (IST)

    यमुनानगर के जगाधरी में एक युवक ने आईपीएल मैच को लेकर हुए विवाद के बाद हवाई फायरिंग कर दी जिससे इलाके में दहशत फैल गई। आरोपी जिसकी पहचान कर्ण के रूप में हुई है को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी पता चला है कि आरोपी के पास लाइसेंसी पिस्टल है।

    Hero Image
    आईपीएल मैच विवाद में यमुनानगर में चली गोली।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। यमुनानगर के जगाधरी के देवी भवन बाजार में मंगलवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे एक युवक ने दो राउंड हवाई फायर कर दिए। जिससे दहशत फैल गई। आसपास के लोगों ने हिम्मत कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। आरोपित की पहचान कर्ण के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, फायरिंग के दौरान एक युवक को भी हाथ में गोली लगी है। हालांकि, पुलिस उसकी जांच कर रही है, क्योंकि शराब की खाली बोतल भी इस दौरान फेंकी गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को आईपीएल का मैच के दौरान दो दुकानदारों के बीच एलईडी लगाने को लेकर विवाद हो गया, क्योंकि आईपीएल को लेकर क्रिकेट के दीवानों में काफी जोश रहता है।

    इसको लेकर ही मंगलवार को दो दुकानदारों के बीच ठन गई। दोनों ने एलईडी लगाई हुई थी। इस दौरान कााफी लोग एकत्र थे। तभी पास में ही दुकान करने वाले कर्ण की किसी युवक से कहासुनी हो गई। दोनों के बीच गाली गलौच हुई और उसने पिस्टल निकालकर दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। युवक ने गालियां भी दी।

    माना जा रहा है कि वह नशे में होगा। वहीं, कुछ लोगों ने आरोपित युवक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई की गई। बूड़िया गेट चौकी से पुलिस पहुंची और आरोपित युवक को धर दबोचा। उससे अभी पूछताछ की जा रही है।

    इस बारे में शहर जगाधरी थाना प्रभारी राजपाल को कॉल किया, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं की। यह भी सामने आया है कि आरोपित युवक के पास लाइसेंसी पिस्टल है। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। इस दौरान निखिल नाम के युवक के हाथ पर जख्म है। जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।