Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुनानगर में डीसी ने किया नाला सफाई का निरीक्षण, सिंचाई विभाग को दिए निर्देश; ड्रोन से सफाई की होगी रिकॉर्डिंग

    Updated: Thu, 29 May 2025 02:51 PM (IST)

    यमुनानगर के डीसी पार्थ गुप्ता ने मानसून से पहले नालों की सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को समय पर सफाई करने के निर्देश दिए और ड्रोन से र ...और पढ़ें

    Hero Image
    यमुनानगर में नाले की सफाई के काम की ड्रोन से करवाई जाएगी रिकार्डिंग।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। कनाल रेस्ट हाउस के नजदीक स्थित डीच ड्रेन, रादौर और राक्षी नाला-अमलोहा, पुलिया-चमरोड़ी, पुल-बकाना, बैंदी, टोपरा खुर्द, सुढैल का वीरवार को डीसी पार्थ गुप्ता ने निरीक्षण किया। उन्होंने मानसून से पहले ड्रेन और नालों की चल रही साफ-सफाई का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और सिंचाई विभाग को दिशा-निर्देश दिए कि समय रहते ड्रेन की सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने निर्देश दिए कि ड्रोन से पूरी ड्रेन की सफाई के कार्य की रिकार्डिंग की जाए। ड्रेन के अंदर गिरे हुए पेड़-पौधे, घास-फूंस एवं बहाव में आने वाले अन्य अवरोधकों को अच्छी तरह से साफ किया जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ग्राउंड रिपोर्ट और वास्तविकता में एकरूपता होनी चाहिए, इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतें।

    उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई के कार्य की जीपीएस लोकेशन के साथ फोटो ली जाए अथवा संबंधित कार्यों में लगे वाहनों, क्रैन व ट्रैक्टर आदि की लाकबुक तैयार की जाए।

    इसके साथ ही उसका पूर्ण रिकार्ड रखा जाए। उन्होंने एसडीएम रादौर को निर्देश दिए कि समय-समय पर कार्य की जांच करें और तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करवाएं। इस दौरान एसडीएम रादौर नरेंद्र कुमार, सिंचाई विभाग अधीक्षक अभियंता आरएस मित्तल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय गर्ग, विनोद कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पुनित मित्तल, संबंधित विभाग एसडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।