Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार के साथ हरिद्वार गई थी महिला, वहीं बिगड़ गई तबीयत; जांच में निकली कोविड पॉजिटिव

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 03:19 PM (IST)

    यमुनानगर में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है जिसमें जगाधरी की एक 62 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। वह परिवार के साथ हरिद्वार गई थी जहाँ उसकी तबीयत बिगड़ी। जाँच में कोरोना की पुष्टि होने पर उसे घर पर ही आइसोलेट किया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

    Hero Image
    महिला कोरोना संक्रमित, परिवार के साथ गई थी हरिद्वार (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है। जगाधरी की दुर्गा गार्डन कालोनी निवासी 62 वर्षीय महिला में कोरोना की चपेट में आ गई है। वह अपने परिवार के साथ हरिद्वार गई। वही पर उसकी तबीयत बिगड़ी। यहां उसके सैंपल लिए गए। जिसकी रिपोर्ट में उसे कोरोना की पुष्टि हुई। फिलहाल वह घर पर ही है। उसके साथ गए स्वजन व अन्य लोगों के सैंपल लिए गए। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला निगरानी अधिकारी डा. वागीश गुटैन ने बताया कि महिला अपने पति, तीन बच्चों व परिवार के अन्य लोगों के साथ पांच जून को हरिद्वार गई थी। वहीं पर उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब वह घर लौटी तो उसे जुकाम, बुखार व गले में दर्द की शिकायत थी। परिवार के लोग जांच के लिए अस्पताल में लेकर आए।

    जहां संदिग्ध लक्षणों के चलते उसका सैंपल कराया गया। अब उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब महिला की हालत ठीक है। उसके बच्चों, पति व परिवार के अन्य लोगों के सैंपल कराए गए। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लोगों से यही अपील है कि यदि उन्हें बुखार, जुकाम या कोई अन्य संदिग्ध लक्षण हैं तो वह जांच कराए और मास्क का प्रयोग करें।

    28 सैंपल लिए जा चुके हैं अब

    एक जून से अब तक स्वास्थ्य विभाग 28 सैंपल ले चुका है। इनमें से एक निजी लैब का है। उसमें भी एक मरीज को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि चोपड़ा गार्डन निवासी 59 वर्षीय मरीज फिलहाल दिल्ली में अपने रिश्तेदार के पास है। उसे एक सप्ताह पहले बुखार व खांसी हुई। जिसके बाद निजी लैब से कोरोना का सैंपल कराया। अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी ली तो पता लगा कि मरीज की हालत ठीक है। वह दिल्ली में रिश्तेदार के घर पर है।