Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को बारिश में भी डटे रहे निगम कर्मी, शहर में नहीं होने दिया जलजमाव

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 05:51 PM (IST)

    दो दिन से बारिश हो रही है। बारिश में शहर में जलजमाव की स्थिति न हो। इससे निपटने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मी दिन-रात डटे रहे। बारिश के दौरान निगम कर्मचारी वीरवार को भी बारिश के दौरान भी निगम कर्मी रातभर डटे रहे। रात को बारिश के बीच भी सफाई कर्मचारी नालों से पालीथिन व अन्य कचरा निकालकर ब्लाकेज खत्म करते रहे ताकि शहर में जलजमाव से निपटा जा सके।

    Hero Image
    रात को बारिश में भी डटे रहे निगम कर्मी, शहर में नहीं होने दिया जलजमाव

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

    दो दिन से बारिश हो रही है। बारिश में शहर में जलजमाव की स्थिति न हो। इससे निपटने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मी दिन-रात डटे रहे। बारिश के दौरान निगम कर्मचारी वीरवार को भी बारिश के दौरान भी निगम कर्मी रातभर डटे रहे। रात को बारिश के बीच भी सफाई कर्मचारी नालों से पालीथिन व अन्य कचरा निकालकर ब्लाकेज खत्म करते रहे, ताकि शहर में जलजमाव से निपटा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर बारिश में जलभराव से निपटने को निगम सीएसआइ अनिल नैन, सीएसआइ हरजीत सिंह, सीएसआइ सुरेंद्र चौपड़ा, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविद शर्मा व अन्य सफाई निरीक्षक अपने क्षेत्रों में तैनात रहे। वीरवार सुबह से हो रही बारिश के दौरान ये सफाई कर्मचारी रातभर ड्यूटी पर तैनात रहे। बारिश होने से शहर में जलजमाव न हो, इसके लिए कर्मचारियों ने दिन के अलावा रात को भी नालों में फंसे कचरे को साफ किया। कई जगह निगम कर्मचारियों ने जेसीबी के माध्यम से नालों से कचरा निकाल पानी को सुचारू रूप दिया। बारिश के बीच भी कर्मचारी जलभराव होने वाले स्थानों पर निकासी करते रहे। इस दौरान निगम कर्मचारियों ने शहर में जलभराव नहीं होने दिया और शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ा।

    निगमायुक्त तोमर व कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने कहा कि शहर में जलजमाव न हो, इसको लेकर हमारे कर्मचारी बारिश में भी दिन रात डटे रहे। शहर में जलभराव न हो, इसके लिए शहरवासियों को भी जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे घर व दुकान से निकलने वाले कचरे का खुले में व नालों में न डाले। इससे नाले जाम हो जाते है और पानी की निकासी न होने से जलजमाव होता है। यदि नालों में कचरा न हो तो वह ओवरफ्लो नहीं होंगे और जलजमाव जैसे समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी।