Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: 'मैं थारा भाई-बेटा हूं, विपक्ष के पास...',सीएम सैनी की यह बात सुन तालियों से गूंज उठा पूरा पंडाल

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) बुधवार को यमुनानगर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए हरियाणावी भाषा में कहा कि मैं थारा भाई-बेटा हूं। थारे बीच का हूं। सीएम बाद में हूं। यह सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाई। सीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास न कोई नीति है और न ही कोई नेतृत्व।

    By Popin kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 03 Apr 2024 06:32 PM (IST)
    Hero Image
    Haryana Lok Sabha Election 2024: छछरौली अनाज मंडी में आयोजित विजय संकल्प रैली में सीएम सैनी।

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। बुधवार को छछरौली अनाज मंडी में आयोजित 'विजय संकल्प रैली' में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Saini) ने कहा कि मैं थारा भाई-बेटा हूं। थारे बीच का हूं। थारे सुख-दुख व परेशानियां अच्छे से समझता हूं। सीएम बाद में हूं। यह सुन पंडाल तालियों से गूंज उठा। लोग जय श्री राम के जयघोष करने लगे। विपक्ष के पास रीति, न नीति और न ही नेतृत्व है। हमारे पास रीति-नीति की पार्टी है। विपक्ष डरा-सहमा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नायब सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

    यही कारण है कि अभी तक सभी लोकसभा सीटों (Haryana Lok Sabha Seat) पर कांग्रेस प्रत्याशी (Haryana Congress) तक घोषित नहीं कर पाई। वह बुधवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के छछरौली की अनाज मंडी में 'विजय संकल्प रैली' (Vijay Sankalp Rally) को संबोधित कर रहे थे। सीएम नायब सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग झूठ बोलकर व गुमराह कर वोट लेते थे।

    चुनाव के समय सड़क-पुल बनाने की करते थे घोषणा-सीएम सैनी

    जब चुनाव आता था तो कांग्रेस के नेता सड़क व पुल बनाने की घोषणा करते थे। उसके बाद भूल जाते थे। दोबारा चुनाव आने पर फिर वही लोग वोट मांगने से पहले वहां पर मिट्टी की एक ट्रॉली भेज देते थे। जिससे लोगों को विश्वास आ जाए। लोग भी उनकी बाते में फंस जाते थे और उनको वोट दे देते थे।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: उम्मीदवारों को लेकर अगर कांग्रेस की ये रणनीति होगी कामयाब, फिर भाजपा को बदलनी पड़ेगी अपनी चाल

    कांग्रेस सिर्फ झूठे आश्वासन देकर लोगों को बरगलाती रही और वोट लेकर सत्ता का सुख भोगती रही। अंबाला लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कि इस क्षेत्र से हमेशा साथ दिया है। आगे भी इसी तरह से मदद मिलेगी।बुरा हाल था सड़कों का, रात भर गाड़ी में घूमता रहासीएम ने कहा कि वह साल 2014 में वह विधायक बने।

    यहां पर हर रोज छह से सात घंटे लगता था जाम-सीएम

    हरिद्वार से लौटते हुए 12 बजे कलानौर बॉर्डर पर पहुंचे। वहां पर लंबा जाम लगा था। स्टाफ ने जाम के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यहां पर हर रोज छह से सात घंटे इसी तरह से जाम लगता है। दूसरा रास्ता पूछा तो पता चला कि शामली से करनाल वाले रोड से जाना पड़ेगा।

    शाहजहांपुर से निकलकर दादपुर रोड के लिए निकले। सुबह के पांच बजे तक सड़कों पर घूमते रहे। अब ऐसा नहीं है। लक्कड़ मंडी के कारण जाम नहीं लगता। भाजपा सरकार ने सड़कों को जाल बिछा दिया है।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: पड़ोसी राज्यों के रास्ते लोकसभा पहुंचे हरियाणवी सूरमा, प्रदेश की राजनीति में भी रहा इनका भारी दबदबा