Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के इस जिले को मिल रही मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM मनोहर कल करेंगे भूमि पूजन; 3 राज्यों को मिलेगा लाभ

    By Avneesh kumar Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 05:14 PM (IST)

    यमुनानगर में सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) कल गुरु तेगबहादुर राजकीय मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। इस मेडिकल कॉलेज की घोषणा साल 2021 में हुई थी। वहीं 997 करोड़ की लागत से इस मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही इस मेडिकल कॉलेज से तीन राज्य हरियाणा उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    हरियाणा के यमुनानगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे सीएम मनोहर (फाइल फोटो)।

    यमुनानगर, जागरण संवाददाता: जिले में बनने वाले गुरु तेगबहादुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए सोमवार को भूमि पूजन होगा। सीएम मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। वह भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। तीन वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई थी। तब से इसके निर्माण कार्य शुरू होने का इंतजार जिले के लोग कर रहे थे। सीएम के यहां पहुंचने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी कई दिन से तैयारियों में जुटे हुए हैं। पांजूपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए अधिग्रहित जमीन पर कार्य कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में मेडिकल कॉलेज की घोषणा वर्ष 2021 में हुई थी। इसके पश्चात मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 5 जून 2022 को गृहमंत्री अमित शाह ने पंचकूला में कर दिया था। 997 करोड़ की लागत से यह मेडिकल कॉलेज बनेगा। सीएम मनोहर लाल ने 29 मई 2022 को मेडिकल कॉलेज को गुरु तेग बहादुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के नाम से घोषणा की थी। ब्रिज एंड रूफ कंपनी आई लिमिटेड इसका निर्माण करेगी।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: महज 16 साल की उम्र में किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, पति पर पॉक्सो के तहत केस दर्ज

    तैयारियों में जुटा प्रशासन

    प्रशासन कई दिन से तैयारियों में जुटा हुआ है। इस पंचायती जगह को काफी पहले स्वास्थ्य विभाग के नाम ट्रांसफर कर दिया गया था। अब इस जमीन पर घास उग चुकी थी। सीएम मनोहर लाल के भूमि पूजन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जमीन पर उगी घास को साफ करा दिया गया है। सीएम यहां से जनता को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए भी टैंट और अन्य इंतजाम किए गए हैं। वर्षा के मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ टैंट का इंतजाम किया गया है। भाजपा कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में पहुंचने का लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं, क्योंकि मेडिकल कालेज जिले के लिए काफी बड़ी सौगात है।

    मेडिकल कालेज से मिलेगा लोगों को स्वास्थ्य लाभ

    पांजूपुर में मेडिकल कालेज बनने का लाभ जिले के लोगों के साथ-साथ आसपास के राज्य उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी होगा। दोनों प्रदेशों की सीमा जिला यमुनानगर से मिली है। इसके साथ ही पांजूपुर में जिस जगह पर मेडिकल कालेज बनेगा। वह पंचकूला नेशनल हाईवे से कुछ ही दूरी पर है। ऐसे में लोगों को यहां तक पहुंचने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत बेटियों को मिल रहे 51 हजार रुपये, इन तरीको से उठा सकते लाभ