Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुनानगर तिहरा हत्याकांड की चार्जशीट फाइल, गैंग्सटर काला राणा के भाइयों ने लिखी थी वारदात की पटकथा

    यमुनानगर में 26 दिसंबर 2024 को शराब ठेकों की रंजिश में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में 17 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है जिसमें 87 गवाह हैं। हत्याकांड की साजिश विदेश में बैठे नोनी राणा और सन्नी सलेमपुर ने रची थी। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

    By Avneesh kumar Edited By: Sohan Lal Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    26 दिसंबर 2024 की सुबह लगभग साढ़े सात बजे खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी के पास हुई थी वारदात।

    अवनीश कुमार, यमुनानगर। 26 दिसंबर 2024 की सुबह लगभग साढ़े सात बजे खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी के पास  जिम के बाहर भाजपा नेता के चचेरे भाई समेत तीन युवकों की हत्या के मामले में अब तक 17 आरोपित किए जा चुके हैं। गैंग्सटर काला राणा के विदेश में बैठे भाइयों नोनी राणा व सन्नी सलेमपुर ने शराब ठेकों की रंजिश में इस वारदात की पटकथा लिखी थी। पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी है। लगभग पांच हजार पन्नों की इस चार्जशीट में 87 गवाह बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी शूटर शुभम पंडित, अंकित उर्फ हेमंत गिरी, राहुल उर्फ फौजी सहित कई गिरफ्तारियां बकाया है। गैंग्सटर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा व उसके भाई सूर्यप्रताप उर्फ नोनी और सन्नी सलेमपुर की गिरफ्तारी भी होनी है। नोनी व सन्नी सलेमपुर फिलहाल विदेश में है। काला राणा भौंडसी जेल में बंद है। एक शूटर रोमिल वोहरा एनकाउंटर में ढेर हो चुका है।

    चालान के अनुसार,  काला राणा का भाई सूर्य प्रताप व सन्नी सलेमपुर विदेश में है। यह कारोबारियों से रंगदारी वसूलते हैं। अपने जानकारों को शराब के ठेके दिलवाने के लिए दूसरे शराब ठेकेदारों को धमकी देते हैं। इस वजह से इन गैंग्सटरों की रिंकू राणा, वीरेंद्र राणा, पंकज मलिक, अर्जुन राणा के साथ रादौर व छप्पर में ठेकों को लेकर दुश्मनी चल रही है। इस रंजिश में ही हत्या करने की योजना बनाई।

    गांव खेड़ी लक्खासिंह में सुबह सवा आठ बजे जिम के बाहर बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर उत्तर प्रदेश के जिला शामली के गांव मखमूलपुर निवासी 35 वर्षीय पंकज मलिक, गोलनी निवासी 32 वर्षीय वीरेंद्र राणा की व उन्हेडी निवासी 34 वर्षीय अर्जुन की हत्या की।

    यहां तक कि तत्कालीन एसपी राजीव देसवाल ने खेड़ी लक्खा सिंह चौकी के प्रभारी निर्मल सिंह सहित आठ पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया था। एसपी कमलदीप गोयल का कहना है कि गिरफ्तार आरोपितों की चार्जशीट पेश हो चुकी है। कुछ आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। अब केस की तफ्तीश एसटीएफ कर रही है।