Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान चिरायु योजना : तीन लाख तक की आय वाले पात्र 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं वार्षिक शुल्क जमा

    By Avneesh kumar Edited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 09:42 PM (IST)

    आयुष्मान चिरायु योजना में तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है। 30 सितंबर तक पात्रता के दायरे में आने वालों को आवेदन करना था जिसके त ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीन लाख तक की आय वाले पात्र 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं वार्षिक शुल्क जमा

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। आयुष्मान चिरायु योजना (Ayushman Chirayu Yojna) में तीन लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है। 30 सितंबर तक पात्रता के दायरे में आने वालों को आवेदन करना था। जिसके तहत 1500 रुपये वार्षिक का भुगतान भी करना है। अभी तक इस योजना के तहत कम ही आवेदन हुए हैं। इसलिए ही अब इस योजना में वार्षिक शुल्क जमा करने के लिए तारीख बढ़ाकर 15 अक्टूबर तक कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना के छह लाख नौ हजार पात्र हैं

    जिले में लगभग दो लाख लोग दायरे में आने की संभावना जिले में चिरायु आयुष्मान योजना के छह लाख नौ हजार पात्र हैं। यह वह लोग हैं, जिनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये तक है। अभी तक इनमें से लगभग सवा लाख पात्र ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक चिरायु कार्ड नहीं बनवाया है। काफी लोग ऐसे भी हैं जिनका परिवार पहचान पत्र में डाटा गलत है। किसी का नाम गलत है तो किसी के सरनेम में गड़बड़ी है, जिस वजह से डाटा मैच नहीं हो रहा है।

    मोबाइल से पेमेंट जमा कर सकता है

    सालाना जमा कराने होंगे 1500 रुपये पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि सरकार एक लाख 80 हजार रुपये से तीन लाख रुपये तक की आय वालों को चिरायु योजना का लाभ देगी। इसके लिए उन्हें 1500 रुपये वार्षिक शुल्क जमा कराना होगा। जबकि 1500 रुपये सरकार वहन करेगी। सरकार ने पात्रता के दायरे में आने वालों को 1500 रुपये जमा कराने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था। यह पेमेंट आनलाइन या फिर अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से जमा करनी थी। पात्र खुद भी अपने मोबाइल से पेमेंट जमा कर सकता है।

    CSC पर जाकर ले सकते हैं योजना का लाभ 

    आयुष्मान चिरायु योजना के नोडल अधिकारी डा. अश्वनी अलमादी ने बताया कि सरकार ने पात्र परिवारों को चिरायु योजना का पेमेंट जमा कराने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय बढ़ाया है। चिरायु आयुष्मान हरियाणा डाट इन पर विभिन्न आनलाइन बैंकिंग मोड नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआइ और वालटेस के माध्यम से 1500 रुपये वार्षिक अंशदान कर पंजीकरण कर सकते हैं। लाभार्थी नजदीकी कामन सर्विस सेंटर पर 15 रुपये का सेवा शुल्क, एयरटेल पेमेंट बैंक पर सेवा शुल्क 25 रुपये देकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

    Also Read: Jind Crime News: पति ने बनाए अप्राकृतिक यौन संबंध, ससुराल के लोगों ने की मारपीट, 10 पर केस दर्ज