बिजली न मिलने से खफा किसानों ने पावर हाउस पर दिया धरना
फसल पशुचारा व सब्जियों में पानी के लिए तय शेड्यूल के अनुसार बिजली न मिलने से खफा किसानों ने भाकियू के नेतृत्व में शुक्रवार को साढौरा पावर हाउस परिसर पर प्रदर्शन किया। तीन घंटे तक चले इस धरना-प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे नारायणगढ़ के एक्सईएन संजीव शिवाच ने किसानों को पांच से छह घंटे बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया।

संवाद सहयोगी, साढौरा : फसल, पशुचारा व सब्जियों में पानी के लिए तय शेड्यूल के अनुसार बिजली न मिलने से खफा किसानों ने भाकियू के नेतृत्व में शुक्रवार को साढौरा पावर हाउस परिसर पर प्रदर्शन किया। तीन घंटे तक चले इस धरना-प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे नारायणगढ़ के एक्सईएन संजीव शिवाच ने किसानों को पांच से छह घंटे बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया। उसके बाद किसानों ने धरना खत्म किया। हर रोज 10 से 12 घंटे के कट लग रहे हैं।
भाकियू रतन मान गुट के हल्का प्रधान सतपाल मानकपुर ने कहा कि गेहूं की फसल कटने के बाद किसानों को खेतों में पशुचारा, गन्ना, मक्का, बरसीम व सब्जियों में पानी देने के लिए किसानों को तय शेडयूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि तय शेड्यूल के अनुसार किसानों को 24 घंटे में आठ घंटे बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन किसानों को आठ घंटे की बजाए केवल दो या तीन घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इस दौरान भी कभी वोल्टेज की कमी तो कभी लाइन खराबी के कारण किसानों के नलकूप नही चल पा रहे हैं। जिसके कारण किसान बहुत परेशान हो गए हैं। किसानों जसबीर पांडो, सुभाष चंद शर्मा, दिलबाग सिंह, नजीर नईवाली व संजू शामपुर ने कहा कि किसान हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार में किसानों को समुचित बिजली न मिलने से परेशानी हो रही है। किसानों के धरने की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार भारत भूषण व एसएचओ सतीश कुमार पुलिस बल के साथ धरनास्थल पर पहुंच गए। बाद में एसडीओ विकास बंसल व बिलासपुर के एसडीओ रामकुमार सैनी ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान किसी उच्चाधिकारियों से बात करने पर अड़े रहे। आखिरकार दो घंटे के बाद मौके पर पहुंचे नारायणगढ़ के एक्सईएन द्वारा तय शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति किए जाने के आश्वासन के बाद ही किसान संतुष्ट हुए। एक्सईएन संजीव शिवाच ने बताया कि दो मई से 500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरु होने पर किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध होगी। भाकियू प्रधान सतपाल मानकपुर ने चेताया कि अगर दो मई तक किसानों को पर्याप्त बिजली न मिली तो चार मई को पावर हाउस के बाहर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर जनक पांडों, प्रेम सबीलपुर, शिवकुमार कनीपला, सुखदेव सिंह, मोहन मुण्डाखेड़ा, कर्णबीर सलेमपुर, पालाराम, संजू रतुवाला, रणदीप सरांवी, रमेल सिंह व जसबीर राठी भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।