बंदियों को कोरोना से बचाव के सभी इंतजाम हो : गुनीत अरोड़ा
कोरोना संक्रमण को लेकर बंदियों के रखरखाव व अन्य व्यवस्थाओं का मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गुनीत अरोड़ा ने जिला जेल क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :
कोरोना संक्रमण को लेकर बंदियों के रखरखाव व अन्य व्यवस्थाओं का मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गुनीत अरोड़ा ने जिला जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई घर, कोविड संक्रमित बंदियों के क्वारंटाइन सेंटर, अस्पताल, फैक्ट्री, लीगल एंड क्लीनिक व साफ-सफाई की व्यवस्था देखी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला जेल में कोविड-19 के नियमों की पालना की जाए और शारीरिक दूरी के नियम की पालना हो। समय-समय पर बंदियों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाए। बचाव के लिए बंदियों व कैदियों को मास्क दिए जाएं। साथ ही उन्हें मास्क लगाकर रखने की हिदायत दी जाए। जिससे वह बीमारी से बचे रहे। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन कराने के भी निर्देश दिए। बंदियों के लिए निर्देश दिए कि वह हाथों को पानी व साबुन से साफ करते रहे। एसपी जेल को निर्देश दिए कि यदि कोई संक्रमण की चपेट में आता है, तो उस बंदी को क्वारंटाइन बैरक में रखा जाए। निरंतर उसकी स्वास्थ जांच भी की जाए। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अगर किसी बंदी को कोई अन्य बीमारी है या कोविड संबंधित संक्रमण पाए जाते है, तो उनका सही ढंग से इलाज किया जाए और उसे दवाईयां दी जाए। इस दौरान जेल एसपी संजीव पातड़, डीएसपी हेडक्वार्टर सुभाष चंद भी मौजूद रहे।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बंद करवाई दुकानें
संवाद सहयोगी, सरस्वती नगर : ड्यूटी मजिस्ट्रेट रविद्र शर्मा ने शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए जारी सरकार के आदेशानुसार शाम छह बजे कस्बे की दुकानें बंद करवा दी। शर्मा ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि सभी आगामी आदेशों तक स्वयं निर्धारित समय पर दुकानें बंद कर लें। इससे कोरोना के बढ़ते केसों पर अंकुश लगेगा। निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मास्क का प्रयोग करें, दुकानों भीड़ नहीं होने दें। ग्राहकों को भी कोरोनों से बचाव के लिए जारी निर्देशों की पालना करने के लिए प्रेरित करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।