अग्निपथ योजना से युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना बढे़गी, हर घर में पैदा होंगे अग्निवीर
अग्निपथ अग्निवीर योजना से हर घर में अग्निवीर पैदा होंगे। वर्ष 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद सेना आत्मनिर्भर हुई है। अब थल सेना जल सेना व ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : अग्निपथ अग्निवीर योजना से हर घर में अग्निवीर पैदा होंगे। वर्ष 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद सेना आत्मनिर्भर हुई है। अब थल सेना, जल सेना व वायु सेना को पर्याप्त मात्रा में हथियार व गोला-बारूद समय पर उपलब्ध हो रहा है। देश रक्षा के क्षेत्र में मजबूत बनता जा रहा है। चाहे वह परमाणु हथियार हो, अग्नि मिसाइल हो, ब्रह्मोस मिसाइल हो, सेना के अत्याधुनिक टैंक हो, राफेल विमान हो हर क्षेत्र में सेना लगातार मजबूत बन रही है। उक्त शब्द अग्रसेन कालेज जगाधरी में आयोजित संगोष्ठी में सेवानिवृत्त कर्नल राजेंद्र सुहाग ने कहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता सेवानिवृत कर्नल राजेंद्र सुहाग रहे और अध्यक्षता राजेश सपरा ने की। संगोष्ठी में युवाओं ने भाग लिया व उपयोगी जानकारी हासिल की। कर्नल राजेंद्र सुहाग के स्वागत में युवाओं ने भारत माता की जय,जय हिद के नारे लगाए। कर्नल राजेंद्र सुहाग ने कहा कि अग्निपथ अग्निवीर योजना से देश के युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना बढे़गी। युवा अनुशासित होगा। सेना में शामिल होना ही गौरव की बात है। हर अग्निवीर योद्धा का 48 लाख का इंश्योरेंस होगा। कुछ समय में ही प्रतिवर्ष एक लाख अग्निवीर सेना में भर्ती होंगे। युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि देश के युवाओं को इस योजना से अत्यधिक लाभ होगा। चार साल सेवा अवधि के दौरान नियमित मासिक वेतन और रिटायरमेंट पर सेवा निधि पैकेज लगभग 11 लाख 71 हजार रुपये मिलेंगे। मापदंडों के तहत 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी रूप से सेना में नियुक्ति दे दी जाएगी। बाकी 75 प्रतिशत अग्निवीर जवानों को अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अर्द्धसैनिक बलों में उन्हें आरक्षण भी दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस व अन्य दल अग्निपथ योजना के बारे में गलत प्रचार कर रहे हैं। युवाओं को दिशा से भटकाने चाहते हैं, लेकिन सरकार इन दलों की मंशा को पूरा नहीं होने देंगी। ये रहे मौके पर :
प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुआल, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, जिला महामंत्री कृष्ण सिगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुनीत बिदल, कोषाध्यक्ष जगदीश विद्यार्थी व अन्य मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।