यमुनानगर में मंदिर निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया मजदूर; करंट लगने से मौत
यमुनानगर के शादीपुर गांव में मंदिर निर्माण के दौरान एक मजदूर की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। 25 वर्षीय अमन जो दिहाड़ी पर काम कर रहा था छत पर काम करते समय तार से छू गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार में शोक की लहर है।
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव शादीपुर में मंदिर के निर्माण कार्य में लगा मजदूर सोमवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, उसे अस्पताल में लेकर आए। यहां स्वजन व अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया।
गांव दड़वा माजरी निवासी 25 वर्षीय अमन मजदूरी करता था। वह सोमवार को गांव शादीपुर में मंदिर निर्माण में लगे राजमिस्त्री के साथ दिहाड़ी के लिए गया था। वहीं छत पर कार्य करते हुए वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से उसका सिर लग गया।
करंट की चपेट में आने से वह नीचे गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव अस्पताल में भिजवाया। जहां उसके स्वजन व ग्रामीण भी पहुंच गए। सरपंच सज्जन सिंह ने बताया कि अमन की चार वर्ष पहले शादी हुई थी।
उसके पास दो बच्चे हैं। दिहाड़ी मजदूरी कर वह परिवार का गुजर बसर कर रहा था। वहीं उसकी मौत का पता लगते ही परिवार के लोग सदमे में है। पुलिस जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।