Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में तलाक लिए बिना लिव-इन में रह रही थी महिला, जबरन उठा ले गया पति

    यमुनानगर में एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर को जो बिना तलाक के रह रही थी अस्पताल से जबरदस्ती उठा लिया। प्रेमी ने आरोप लगाया है कि महिला का पति जो नशे का आदी है उसे मारपीट कर ले गया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

    By Avneesh kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:00 AM (IST)
    Hero Image
    तलाक लिए बिना लिव-इन में रह रही महिला को जबरन ले गया पति। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। तलाक लिए बिना प्रेमी संग लिव-इन में रह रही महिला को उसका पति जबरदस्ती अपने साथ ले गया। बुधवार शाम वह अपने प्रेमी के साथ नागरिक अस्पताल में आई हुई थी। इसी दौरान पति उसे मारपीट करते हुए कार में बिठाकर ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी का आरोप है कि पुलिस को शिकायत दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विश्वकर्मा मुहल्ला निवासी पुनीत ने बताया कि वह फ्लैक्स बोर्ड का कार्य करता है। उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। बेटा साथ में रहता है।

    इस बीच अंबाला की रहने वाली 25 वर्षीय महिला से उसकी बातचीत होने लगी। उस महिला का पति नशे का आदी है। वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। लगभग एक माह पहले वह पति को छोड़कर उसके पास आकर रहने लगी।

    दोनों लिव-इन में रह रहे थे। इसके लिए 29 जुलाई को एफिडेविट भी बनवाया। बुधवार शाम लगभग साढ़े सात बजे भतीजी की तबीयत खराब हो गई। उसे नागरिक अस्पताल में लेकर आया। इस दौरान लिव-इन पार्टनर महिला भी साथ आई थी।

    तभी वहां पर उस महिला का पति, अपने भाई व दोस्त के साथ आया। वह महिला को जबरदस्ती खींचकर ले जाने लगा।

    उसका विरोध किया तो मारपीट की। डायल 112 पर कॉल की लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती। महिला को उसका पति जबरदस्ती अपने साथ लेकर फरार हो गया। इस संबंध में रामपुरा पुलिस चौकी में शिकायत दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई।