शालीमार एक्सप्रेस में महिला का पर्स चुरा रहा था पंजाब पुलिस का सिपाही, RPF ने रंगे हाथों दबोचा
यमुनानगर में शालीमार एक्सप्रेस में एक महिला का पर्स चोरी हो गया जिसमें पंजाब जीआरपी लुधियाना में तैनात एक सिपाही शामिल था। जगाधरी वर्कशॉप के आरपीएफ कर्मचारी ने सिपाही को पर्स के साथ पकड़ा जिसने हाथापाई करने की कोशिश की। आरपीएफ को कई दिनों से चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। सिपाही को शौचालय में पकड़ा गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन की एस 5 सीट से महिला का पर्स चोरी के आरोप में पंजाब जीआरपी लुधियाना में तैनात सिपाही पकड़ा गया।
जगाधरी वर्कशाप के आरपीएफ कर्मचारी ने आरोपित पंजाब पुलिस के कर्मचारी को पर्स के साथ पकड़ा है। पकड़े जाने पर कर्मचारी ने आरपीएफ के जवान के साथ हाथापाई करने का प्रयास भी किया। पंजाब पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया।
कई दिनों सेे मिल रही थी चोरी की शिकायत
आरपीएफ से मिली जानकारी मुताबिक कई दिनों से सूचना आ रही थी कि ट्रेन से महिलाओं के पर्स चोरी हो रहे हैं। बाद में खाली पर्स शौचालय से मिलते है। इसको गंभीरता से लेते हुए दो आरपीएफ के जवान ट्रेन में तैनात किए गए।
25 जून को जैसे ही ट्रेन पंजाब के लुधियाना के पास पहुंची तो एस- 5 सीट पर बैठी महिला का पर्स चोरी हो गया। महिला कविता और उसके पति ने पहले अपने स्तर पर पर्स की तलाश की। शोर मचाने पर आरपीएफ जवानों ने तलाशी शुरू कर दी।
इसी दौरान पंजाब जीआरपी के सिपाही कुलविंद्र को शौचालय से पर्स के साथ आरपीएफ के जवान ने दबोच लिया। टीम को देखकर पहले हंगामा करने लगा। बाद में पुलिस में होने की दुहाई भी दी, लेकिन आरपीएफ के जवान उसके प्रभाव में नहीं आए।
इस बारे में उन्होंने आरपीएफ के आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद जीआरपी थाने में आरोपित सिपाही कुलविंद्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।
चोरी किए गए पर्स के साथ बनाई वीडियो
जब आरपीएफ के जवानों को पंजाब जीआरपी के सिपाही पर शक हुआ तो उन्होंने पहले ही वीडियो बनाना शुरू कर दी। एक जवान ने सिपाही को पकड़ लिया। वीडियो में सिपाही पर्स के साथ नजर आ रहा है।
वहीं, महिला यात्री कविता देवी व उसके पति ने वीडियो में अपने पर्स की पहचान की। सिपाही कुलविंद्र सिंह वीडियो में यह भी कह रहा था कि उसने पर्स चोरी नहीं किया। चाहे किसी को बुला लो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।