Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में युवक से 12 लाख की ठगी, लेक्चरर की नौकरी दिलाने का दिया था झांसा; केस दर्ज

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 12:16 PM (IST)

    यमुनानगर के जठलाना गांव के अक्षय अग्रवाल को लेक्चरर की नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी हुई। हिसार के रोबिन और रविंद्र कुमार पर आरोप है। नौकरी न मिलने पर पैसे वापस मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पंचायत में दिए गए चेक भी बाउंस हो गए जिसके बाद अक्षय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

    Hero Image
    लेक्चरार की नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से 12 लाख रुपये ठगे।

    संवाद सहयोगी, रादौर। यमुनानगर जिले के गांव जठलाना निवासी अक्षय अग्रवाल को लेक्चरार की नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया गया। आरोप हिसार जिले के गांव कोहली निवासी रोबिन व रविंद्र कुमार पर लगा है। आरोपितों ने उनसे 12 लाख रुपये लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब नौकरी नहीं मिली तो आरोपितों से रुपये वापस मांगे। उन्होंने रुपये नहीं दिए। मामले में जठलाना थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपितों पर केस दर्ज किया है। अक्षय अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जान पहचान कर्म कांडी पंडित के रूप में कार्य करने वाले रोबिन के साथ थी।

    वर्ष 2021 में हरियाणा लोक सेवा आयोग से इंस्ट्रूमेंटेंशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में लेक्चरर पद के लिए आवेदन किया था। इस बीच अप्रैल 2022 में रोबिन घर पर आया था। उससे इस आवेदन के बारे में बात हुई तो आरोपित ने कहा कि उसके दोस्त रविंद्र कुमार के उच्च अधिकारियों से संबंध हैं।

    जिसके बाद आरोपित रविंद्र से मिले। आरोपित ने नौकरी के लिए 24 लाख रुपये का खर्च बताया। उसकी बातों में आकर तैयार हो गया। आरोपित को अलग-अलग कर 12 लाख रुपये दे दिए। बाकी राशि नियुक्ति मिलने के बाद देने की बात तय हुई। इस दौरान परीक्षा भी हो गई लेकिन नौकरी नहीं मिली।

    आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो वह बहाने बनाने लगे। बाद में मौजिज लोगों की पंचायत हुई। जिसमें आरोपितों ने आठ लाख रुपये की राशि का जारी किया चेक दिया। जब इस चेक को बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। इस बारे में आरोपितों से बात की तो वह फिर से टाल मटोल करने लगे। आरोपितों ने यह रुपये नहीं दिए।