हरियाणा में ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्म परिवर्तन कराने से परेशान शख्स ने की खुदकुशी, मरने से पहले वीडियो बनाया
यमुनानगर के प्रतापनगर से लापता अंकुश वालिया का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसने ब्लैकमेलिंग और जबरदस्ती मुसलमान बनाने के आरोपों से तंग आकर आत्महत्या की बात कही। उसने एक महिला और उसके परिवार पर ब्लैकमेल करने और जबरन निकाह करने का आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। प्रतापनगर से लापता अंकुश वालिया की 11 मिनट पांच सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह ब्लैकमेलिंग व जबरदस्ती मुसलमान बनाए जाने से परेशान होकर आत्महत्या की बात कह रहा है।
क्षेत्र के ही एक गांव की महिला व उसके स्वजन पर आरोप लगे हैं। महिला मूल रूप से जिला सहारनपुर के बेहट कस्बे की रहने वाली है। आरोप है कि महिला ने उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठे। उसके साथ जबरदस्ती 12 फरवरी 2025 को निकाह किया। व्यासपुर कोर्ट से जारी निकाहनामा भी उसने वायरल किया है।
वायरल वीडियो में अंकुश कह रहा है कि वह हरिद्वार में है। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। स्वजन अपने स्तर से उसकी तलाश कर रहे हैं। प्रतापनगर थाना प्रभारी नर सिंह का कहना है कि इस तरह के मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है।
वायरल वीडियो में अंकुश ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में अंकुश ने कहा कि तंजीम सैय्यद तेरे जैसी औरत मुझे इस तरह से मरने के लिए मजबूर कर देगी। आज मैं सच्चाई बताता हूं। पिछले साल एक जनवरी 2024 को मेरी इलेक्ट्रोनिक की दुकान पर सीर लेकर आई। बोली भैया मैं आपके लिए सीर लेकर आई हूं। मैं इसे नहीं जानता था। चार दिन बाद बोली हमारे घर पर इनवर्टर बैटरी चेक करने आना।
इसके घर गया तो पता नहीं चाय में क्या मिलाया। उसके बाद इसने मेरी अश्लील वीडियो बनाई। जब मैं उठा तो होश में नहीं था। फिर यह ब्लैकमेल करने लगी। फरवरी में इसने मुझसे दो लाख रुपये लिए। अप्रैल में इसने 30 लाख रुपये लिए। मैं इसकी मांग पूरी करते हुए पागल हो गया था। जुलाई अगस्त में फिर पांच लाख रुपये लिए। यह उसके खाते में गए हैं। हर महीने एक लाख रुपये मेरे से खर्चा लेना।
अंकुश ने आगे कहा कि राधे बेटा आपका पापा इतना पागल नहीं था। इसने तुझे घर से निकलवाया। अभी चार दिन पहले इसने मुझे घर पर बुलाया। दस लाख रुपये की मांग की। इससे पहले भी अप्रैल माह में तंजीम ने मेरे खिलाफ प्रतापनगर थाना में एफआईआर कराई। फिर मेरे से पांच लाख रुपये लिए।
दो दिन बाद फैसला लिखकर दिया कि इससे निकाह हुआ है। इसने मुझे जबरदस्ती मुसलमान बनाया। इसके मां-बाप भी इसमें शामिल थे। जब मुसलमान बनने से मना किया तो इसके बाप ने चाकू गर्दन पर रखने को कहा। तंजीम ने अपनी बहन के खाते में भी ढाई लाख रुपये डलवाए। अब चार दिन पहले महिला थाना में तंजीम शिकायत देने गई। फिर मैसेज किया कि दस लाख रुपये दो।
इसके परिवार के लोग बोलते हैं कि यदि तुम मुसलमान बनोगे और तंजीम की डिमांड पूरी करते रहोगे तो उसे तेरे साथ भेज देंगे। मैं ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं। मेरे मरने का कारण तंजीम, मुरशद, इसका बाप, अहसन, बाकिर व इसकी बहन इरम व जीजा हैं। मैं इतना पागल नहीं था कि औरत के चक्कर में आ गया। वह ब्लैकमेल कर रही थी। शुरू से ही। इस औरत का घरवाला हर रोज रुपये मांगने आता था।
पत्नी को कहा वापस आ जाना
अंकुश ने आगे कहा कि सीमा मुझे माफ करना। अपने बच्चों के लिए घर वापस आ जाना। दुआ करना कि तुझे मेरे जैसा पति न मिले। मम्मी तुझे मेरी कसम सीमा को खुश रखना। राधे का ध्यान रखना। इंद्रजीत तेरे जैसा भाई अगले जन्म में भी पाऊंगा। जीजा ने मेरा साथ दिया। धन्यवाद।
मम्मी बहुत अच्छी जगह जा रहा हूं। हरिद्वार जा रहा हूं। बेटा राधे पापा ने बहुत नाम कमाया लेकिन जाते हुए डूबो गया। सबने कहा कि यह औरत गलत है लेकिन ब्लैकमेल किया जा रहा था। मैं क्या कर सकता था। बेटा, सीमा, मां माफ कर देना।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।