'टास्क पूरे करो प्रॉफिट होगा...', हरियाणा में युवक को पैसे कमाने का झांसा देकर ठगे करीब 6 लाख; ऐसे दिया था झांसा
यमुनानगर में साइबर ठगों ने एक युवक को टास्क पूरा करने के नाम पर 5 लाख 83 हजार रुपये ठग लिए। टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से उसे शेयर मार्केट और ऑनलाइन पैसे कमाने का लालच दिया गया। शुरुआत में कुछ रुपये वापस मिले लेकिन बाद में पेड टास्क के नाम पर निवेश करवाया गया। पैसे निकालने के समय कमीशन मांगने पर पीड़ित को ठगी का पता चला।

जागरण संवाददाता, यमुनानगर। टास्क पूरे कर लाभ कमाने का झांसा देकर युवक को ठग लिया गया। साइबर ठगों ने उनसे पांच लाख 83 हजार रुपये ठगे। उनसे पेड टास्क के नाम पर रुपये निवेश कराए गए। बाद में यह रुपये विदड्रा नहीं हुए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले में बुधवार को केस दर्ज किया है।
शर्मा गार्डन निवासी प्रतीक वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन मई को उसके मोबाइल पर इंटरनेट से एक लिंक आया। इस लिंक पर क्लिक करते ही टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ लिया गया।
जिसमें शेयर मार्किट ट्रेडिंग व इंटरनेट पर रुपये कमाने के बारे में मैसेज आ रहे थे। इस ग्रुप में बात हुई तो बताया कि टास्क पूरे करने पर प्रॉफिट होगा। जब यह टास्क पूरे किए तो शुरूआत में कुछ रुपये वापस मिले। बाद में पेड टास्क करने का लालच दिया गया।
इसके लिए आइडी बना दी गई। अलग-अलग कर इसमें पांच लाख 83 हजार रुपये का निवेश कर दिया। आइडी पर प्रॉफिट दिखता रहा। जब इन रुपयों को विदड्रा करने लगा तो नहीं निकले। रुपये निकालने के नाम पर कमीशन की मांग की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।