Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौ वर्ग गज जमीन में बिना पौधा लगाए मकान बनाने वाले का नहीं होगा नक्शा पास

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2020 08:25 AM (IST)

    जागरण संवाददाता यमुनानगर नगर निगम एरिया में सौ वर्ग गज से अधिक की जमीन में मकान बनाने के ि

    Hero Image
    सौ वर्ग गज जमीन में बिना पौधा लगाए मकान बनाने वाले का नहीं होगा नक्शा पास

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर

    नगर निगम एरिया में सौ वर्ग गज से अधिक की जमीन में मकान बनाने के लिए पौधा लगाना नगर निगम ने अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना नक्शा पास नहीं होगा। यह फैसला बुधवार को नगर निगम हाउस की पहली बैठक को लेकर हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता मेयर मदन चौहान ने की। इसमें मेयर, निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ हाउस की बैठक में आए 51 प्रस्तावों पर अब तक हुई कार्यवाही की रिपोर्ट ली। फर्म के बिल व टाइलों की स्ट्रैंथ रिपोर्ट के बिना पास नहीं होगा ठेकेदार का बिल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समीक्षा बैठक में मेयर मदन चौहान ने सीनियर अकाउंट ऑफिसर एनके बत्रा को निर्देश दिए कि ठेकेदार व ठेका कंपनी का बिल तब तक पास नहीं करें जब तक वह निर्माण कार्यों में फर्म से खरीदे गए सामान का बिल नहीं लगाए। सामान आइएसआइ मार्का लगा होना अनिवार्य है। इसके अलावा निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हुई टाइलों व अन्य निर्माण सामग्री की स्ट्रेंथ का ब्योरा नहीं दिया गया हो। उन्होंने इंजीनियरिग विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को ध्यान रखने के निर्देश दिए। निगम कार्यालय समेत चार स्थानों पर बनाए गए वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम :

    भू-जल स्तर में ऊपर लाने के लिए नगर निगम की ओर से जल संचयन प्रणाली (वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम) बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था। इसके तहत नगर निगम कार्यालय, फायर ब्रिगेड समेत चार स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनाए गए है। महापौर मदन चौहान ने अधिकारियों को पार्कों व ऐसे स्थानों पर जहां बरसात के दिनों में पानी भरता है, उन स्थानों पर भी जल्द से जल्द वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनाने के निर्देश दिए। निगम बजट से देगा पार्षदों को लैपटॉप

    हाउस की पहली मीटिग में पार्षदों को लैपटॉप देने का प्रस्ताव पास किया गया था। लेकिन पार्षदों को लैपटॉप देने का सरकार के एक्ट में नहीं है। बैठक में महापौर ने अधिकारियों के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा की। जिसके बाद सीनियर अकाउंट ऑफिसर एनके बत्रा को पार्षदों को लैपटॉप देने के लिए बजट बनाने के निर्देश दिए गए। अब निगम अपने बजट से पार्षदों को लेपटॉप देने की तैयारी कर रहा है। निगम की जमीन से अवैध कब्जे हटाने के लिए निगम की ओर से पिछले दिनों ज्वाइंट कमिश्नर बीबी कौशिक की टीम कई वार्डों की निशानदेही करवाई अवैध कब्जे हटवाए थे। बाकी जमीन की भी निशानदेही करवाकर वहां से अवैध कब्जे हटवाने के महापौर मदन चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके लिए जिन नालों पर कुछ लोगों ने स्थाई कब्जा किया हुआ है। उन्हें कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया जाए। कब्जा नहीं हटाने पर अवैध निर्माण को हटवाया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner