त्योहार देते हैं भाईचारा बढ़ाने का संदेश : अकरम
संवाद सूत्र, छछरौली : मदरसा रहीमिया फैजे करीमी खिजराबाद में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मो के लोगों ने शिरकत कर आपसी भाईचारे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजक हाफिज अब्दुर्रब ने कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का स्वागत किया व ईद की मुबारकबाद दी।
ईद मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर अकरम खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार हम सभी को एकता व भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देते हैं। त्योहारों के माध्यम से हम सभी को एक दूसरे के नजदीक आने का मौका मिलता है और आपस में प्यार व भाई चारा और मजबूत होता है। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि हम सभी को सभी त्यौहार मिलजुल कर व अमन-चैन से मनाने चाहिएं।
इस दौरान पीरजी हुसैन अहमद बुड़िया ने कहा कि रमजान के पवित्र माह के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार आता है। इसे सभी बड़े अदब से मनाते हैं। उन्होने कहा कि न केवल त्योहार पर हम लोगों को एकजुटता दिखानी चाहिए, बल्कि सभी को आपस में हमेशा मिलजुल कर रहना चाहिए। एक-दूसरे की खुशी व गम में शामिल होकर आपसी भाईचारे को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम आपस में मिलजुल रहेंगे तभी विरोधी हमारी ताकत के सामने घुटने टेकने को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक मौलाना तैयब, हाजी, यासीन अंसारी, डॉ. निजामुलहक, महीपाल रोहिला, प्रवीण गाधी, प्रवीण बटार, सुभाषचंद भल्ला, बिट्टू सहगल, सलीम खान भूड़कलां, कारी सईदुज्जामा, मोहित गाधी, टोनी वालिया, शौकत अली, लियाकत अली, हारून मालीमाजरा, पूर्व सरपंच रविंद्र कलेसर, महबूब भंगेड़ी, यूनिस बाबेपुर, नाजिम गाल्ला, अनिल सैनी, मौ. अली कोट कलसिया, विक्की वालिया आदि उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।