Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घर को सीलन से बचाने के बताए उपाय

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Apr 2012 07:22 PM (IST)

    जगाधरी वर्कशाप, जागरण संवाद केंद्र : भूकंप से सभी को डर लगता है। साथ ही यदि कोई व्यक्ति मकान बनाता है और कुछ समय बाद ही उसके मकान में सीलन आ जाए शोरा आ जाए या किसी और प्रकार की खराबी से ऐसा लगे कि जिंदगी भर की कमाई मकान में लगाने के बाद भी जो सोचा था वैसा मकान नहीं बना। इन्हीं सभी बातों की जानकारी देने के लिए बागुर सिमेंट की ओर से यमुनानगर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई कि किस प्रकार से भूकंप के झटके बर्दाश्त करने वाला मकान बना सकते है और सीलन और शोरे से बच सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमली के प्रयोग से बचें श्योरे से

    धीरज बंसल ने बताया कि ईट भट्टा वाले इट को जल्द पकाने के लिए उसमें नमक मिला देते है। नमक से इट जल्द पक जाती है मगर जब यह मकान में लगाई जाती है तो यह नमक धीरे धीरे श्योरे के रूप में बाहर आने लगता है। इससे बचने के लिए बाजार में महंगे केमिकल मिलते है। यदि इमली का घोल बनाकर पलस्तर करने से पहले इसे दीवार पर छिड़क दिया जाए तो इमली पूरे नमक को चूस लेती है। इस प्रकार से श्योरे से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मकान बनाने के लिए पीने वाले पानी का उपयोग करना चाहिए। सीलन से बचने के लिए नीव के बाद बीम को भी ध्यान में रखना चाहिए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर