सिंधी नस्ल के पहलवान घोड़े ने फिर मनवाया लोहा
रादौर, संवाद सहयोगी
राणा हार्स फार्म बापा के पहलवान घोड़े ने एक बार फिर पंजाब के लुधियाना जिले में 9 व 12 अप्रैल को आयोजित प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। सिंधी नस्ल के पहलवान घोड़े ने एनआरआइ स्पोटर््स क्लब पड़ौरी की ओर से आयोजित दो प्रतियोगिताओं में रेबिया दौड़ में पहला स्थान प्राप्त कर 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार जीता। शनिवार को पंजाब से लौटे घोड़े के मालिक लक्खा राणा ने बताया कि 9 अप्रैल को पड़ौरी में घोड़े ने पहली जीत दर्ज की, जिसके बाद 12 अप्रैल को लापरा गाव में पहलवान ने दूसरी जीत दर्ज की। हरियाणा की ओर से वह अकेले घुड़सवार थे, जो प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे। पहलवान घोड़े ने पंड़ौरी घुड़दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ रहे 42 घोड़ों को हराया, जबकि लापरा घुड़दौड़ प्रतियोगिता में भाग ले रहे 62 घोड़ों को पहलवान ने पछाड़ा। अब तक पहलवान घोड़ा एक भी रेबिया घुड़दौड़ प्रतियोगिता नहीं हारा है। इस वर्ष 8 जनवरी से अब तक पहलवान घोड़ा पंजाब में आयोजित 18 प्रतियोगिताओं में भाग ले चुका है। घोड़े ने सभी 18 प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त किया है। इन प्रतियोगिताओं में पहलवान घोड़ा एक मोटरसाईकिल, दो लाख रुपये से अधिक नगद ईनाम के अलावा स्मृति चिह्न व 12 देसी घी के टीन भी जीत चुका है। पहलवान घोड़े को दिन प्रतिदिन मिल रही शोहरत के चलते उसे 25 लाख रुपये का दाम दिए जाने की पेशकश पंजाब के लोगों ने की है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।