Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: जिस ITI में रहे टीचर, अब उसी में छात्र बनकर पढ़ाई करेंगे 70 वर्षीय सतीश; क्या है इसकी वजह?

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 04:03 PM (IST)

    यमुनानगर के 70 वर्षीय सतीश कुमार शर्मा ने आईटीआई में 15 ट्रेड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर साबित कर दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। कभी इसी संस्थान में अनुदेशक रहे सतीश अब छात्र बनकर आएंगे। प्रधानाचार्य ने उनके उत्साह की सराहना की और बताया कि आईटीआई छात्रों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है।

    Hero Image
    Himachal News: आईटीआई में अनुदेशक रहे हैं सतीश (जागरण संवाददाता फोटो)

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। पढ़ने, लिखने व काम सीखने की कोई उम्र नही होती। इसे किसी भी उम्र में शुरू किया जा रहा है। ऐसा ही एक उदाहरण पेश कर रहे हैं यमुनानगर के हरबंसपुरा निवासी 70 वर्षीयसतीश कुमार शर्मा। जिन्होंने आईटीआई में चल रहे 32 ट्रेड में से 15 ट्रेड में प्रवेश लेने की इच्छा जताते हुए ऑनलाइन फार्म भी भरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर आईटीआई के प्रधानाचार्य दीपेश महेंद्रु का कहना है कि सतीश कुमार शर्मा ने आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन फार्म भरकर यह साबित कर दिया कि उम्र किसी काम में बाधा नहीं बन सकती है। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सतीश कुमार शर्मा को अपना चरित्र प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा।

    कभी छात्रों को पढ़ाते थे सतीश

    जिस आईटीआई में हरबंसपुरा निवासी 70 वर्षीय सतीश कुमार शर्मा ने कभी रेडियो एवं टीवी अनुदेशक के रूप में कार्य कर छात्रों को पढ़ाया था। अब वहीं सतीश कुमार शर्मा एक बार फिर से उसकी आईटीआई में नजर आएंगे। मगर इस बार वह यहां पर अनुदेशक के रूप में नहीं बल्कि छात्र के रूप में नजर आएंगे।

    2015 में सतीश कुमार शर्मा को आईटीआई से टर्मिनेट कर दिया गया था। नोडल आईटीआई यमुनानगर में 1348 सीटे हैं। जिन पर इस समय प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही 32 ट्रेड भी है।

    सतीश कुमार ने 15 ट्रेड में फार्म भरा है। उन्होंने आईटीआई में भी कर रखी है। सतीश कुमार ने अपने ऑनलाइन फार्म भरने के दौरान प्लंबर, कारपेंटर, फाउंड्री मैन जैसे ट्रेड में अपना फार्म भरा है।

    पढ़ाई के बाद छात्रों को मिलता है रोजगार

    आईटीआई के प्रधानाचार्य दीपेश महेंद्रु ने बताया कि बहुत ही उत्साह की बात है कि पूर्व अनुदेशक छात्र बनकर आईटीआई में आ रहे हैं। इससे साबित होता है कि आईटीआई में पढ़ाई करने को लेकर हर काेई उत्साहित हैं। आईटीआई में पढ़ाई करने के बाद छात्रों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही उनके लिए जॉब फेयर भी आयोजित किए जाते हैं।