Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: सीएम आवास योजना शहरी के 2927 पात्रों को मिलेंगे प्लॉट, ऑनलाइन बुकिंग शुरू; किरायेदारों-बेघरों को मिलेगा घर

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:07 PM (IST)

    यमुनानगर में मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी के तहत दूसरे चरण में 2927 पात्रों को प्लॉट मिलेंगे। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई है। सितंबर 2023 में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मोबाइल पर सूचना भेजी गई है। बुकिंग के बाद प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर दिए जाएंगे। योजना की शुरुआत 2023 में यमुनानगर से हुई थी।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्रों को मिलेंगे प्लॉट, बुकिंग शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर। किरायेदारों व बेघरों को घर देने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी के तहत दूसरे चरण में नगर निगम क्षेत्र के 2927 पात्रों को प्लॉट दिए जाएंगे। प्लॉट देने के लिए सरकार द्वारा हाउसिंग फोर ऑल विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन आवेदकों ने सितंबर 2023 को रजिस्ट्रेशन कराया था। उन पात्रों की सूची सरकार द्वारा नगर निगम को भेजी गई है। वहीं, पात्रों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर संदेश भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। प्लॉट की ऑनलाइन बुकिंग कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। पात्र कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम के कार्यालय के कमरा नंबर 15 में संपर्क कर प्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं।

    बुकिंग के बाद मिलेंगे प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर

    बुकिंग के बाद पात्रों को प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर दिए जाएंगे। जिसके बाद पात्रों को नगर निगम क्षेत्र में प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के जिन बीपीएल परिवारों के पास अपना आवास नहीं है, उन्हें पक्का मकान बनाने को प्लॉट व फ्लैट लेने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी शुरू की हुई है।

    योजना के तहत प्लाट लेने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हाउसिंग फार आल विभाग पोर्टल पर 13 सितंबर 2023 को रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए थे। अंतिम तिथि तक नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी एरिया के 10903 लोगों ने योजना के तहत प्लॉट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।

    प्लॉट के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग

    इनमें से प्रथम चरण में 3139 पात्रों की सूची जारी हुई थी। जिन्होंने हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के पोर्टल पर 15 फरवरी 2024 तक प्लॉट के लिए बुकिंग कराई थी।

    जून 2024 में इन पात्रों को जगाधरी अनाज मंडी में कार्यक्रम आयोजित कर प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर अर्थात अंतिम आवंटन पत्र दिए गए थे। बाद में ड्रॉ के माध्यम से इन्हें जगाधरी के भटौली व जय सिटी के पास स्थित सेक्टर 22, 23, 24 व 26 में लगभग 30 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए गए थे।

    सितंबर 2023 में प्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले आवेदकों में से अब सरकार द्वारा 2927 पात्रों की सूची जारी की है। सभी पात्रों को उनके मोबाइल पर संदेश भेजकर भी इसकी जानकारी दी गई है। पात्र सरकार के हाउसिंग फार आल विभाग पोर्टल पर प्लाट के लिए आनलाइन बुकिंग कर सकते है।

    जो पात्र बुकिंग करने में असमर्थ है, वह कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम कार्यालय के कमरा नंबर 15 में संपर्क कर सूची में अपना नाम देखकर बुकिंग करा सकता है।

    प्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है। इसलिए पात्र 15 जुलाई से पहले प्लाट के लिए बुकिंग कराए। बुकिंग कराने के बाद पात्रों को अनंतिम आवंटन पत्र दिए जाएंगे। बाद में ड्रा के माध्यम से पात्रों को नगर निगम क्षेत्र में प्लाट आवंटित किए जाएंगे।

    मुख्यमंत्री ने यमुनानगर से ही थी योजना की शुरुआत

    साल 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्लाट आवेदन की शुरुआत प्रदेश में यमुनानगर से ही की थी। इस दौरान उन्होंने जिले के कुछ लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया था। योजना में उन परिवारों को पात्र माना गया।

    जिनके परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख या इससे कम है। उनके पास अपना कोई आवास नहीं है। इन लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी शुरू की गई।