Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेवानिवृत्त बैंक कर्मी के मकान का ताला तोड़कर 25 हजार की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 07:10 AM (IST)

    संजय विहार कालोनी में एक मकान में चोरों ने सेंध लगा दी। मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। अंदर से जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। जिस समय वारदात हुई। परिवार बाहर गया था। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज किया।

    Hero Image
    सेवानिवृत्त बैंक कर्मी के मकान का ताला तोड़कर 25 हजार की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

    संजय विहार कालोनी में एक मकान में चोरों ने सेंध लगा दी। मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। अंदर से जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। जिस समय वारदात हुई। परिवार बाहर गया था। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय विहार कालोनी निवासी शेर सिंह पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत्त हैं। 14 अगस्त की सुबह वह मकान का ताला लगाकर परिवार के साथ ससुराल में गए थे। वहां से वापस लौटे, तो मकान के पिछले कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। इस दौरान बेड रूम में रखी लोहे की अलमारी से पांच सोने की अंगूठी, चार पाजेब चांदी की, दो चांदी के कड़े और 25 हजार रुपये की नकदी गायब थी। इसके अलावा बेटे के कमरे में भी रखी अलमारी से जेवरात गायब थे। उधर, त्यागी गार्डन निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि वह 13 अगस्त को परिवार के साथ गांव ढिक्का गए थे। वहां से वापस लौटे, तो मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से 25 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान गायब था। गांधीनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

    युवक के खाते में पैसे भिजवाने के नाम पर क्यूआर कोड स्कैन कराया। जैसे ही कोड स्कैन किया, तो उसके खाते से 25 हजार रुपये साफ हो गए। माडल टाउन गोबिदपुरी रोड निवासी सुमित झाम्ब गुरुग्राम में नौकरी करता है। उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। काल करने वाले उन्हें कहा कि उसके पिता के पैसे वापिस करने है। इसलिए वह क्यूआर कोड भेज रहा है। जिसे स्कैन करके पेटीएम से यूपीआइ की मदद से पैसे खाते में आ जाएंगे। उसकी बातों पर सुमित ने विश्वास कर लिया। जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन किया, तो पहले खाते में 20 रुपये आए। इसके बाद 25 हजार रुपये साफ हो गए। पैसे कटने का मैसेज देख होश उड़ गए। वापस उसी नंबर पर काल किया और उसे पैसे कटने के बारे में कहा, तो आरोपित ने कुछ देरी में वापस आने की बात कही। उसे काल किया, तो पहले उसने खुद को द्वारका न्यू दिल्ली में बताया, फिर वह मोदीनगर में बताने लगा। बाद में काल भी रिसीव नहीं की। जिस पर सुमित ने बैंक व पुलिस को शिकायत दी। मामले में शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।