Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणाम देखकर विद्यार्थियों को मिला मेहनत का फल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 29 May 2016 01:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सीबीएसई ने शनिवार को 10वीं कक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। बच्च ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सीबीएसई ने शनिवार को 10वीं कक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। बच्चे सुबह से ही परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे। दोपहर को जैसे ही परीक्षा परिणाम आया तो बच्चे स्कूलों की तरफ चलने शुरू हो गए। कई विद्यार्थियों ने स्कूल में जाकर स्टाफ के सामने अपना परीक्षा परिणाम देखा। ऐसे भी विद्यार्थी भी रहे जिन्होंने अपने घर पर ही मोबाइल व अपने कंप्यूटर पर परिणाम देखा। अच्छे ग्रेड पास हुए विद्यार्थियों को अध्यापकों ने मिठाई खिलाई। उनको बधाई देते हुए उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। पास हुए विद्यार्थियों ने स्कूल में सहपाठियों के साथ मस्ती की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसेट

    होली मदर पब्लिक स्कूल के 16 बच्चों ने मेरिट में बनाई जगह

    होली मदर पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का सीबीएसई परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने से विद्यार्थियों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी व उन्होंने एक-दूसरे को व अध्यापकों को बधाई दी। प्रधानाचार्या मोनिका कश्यप ने सभी को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी। 10वीं की परीक्षा में कुल 34 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें 16 बच्चों ने मैरिट में स्थान हासिल किया। परीक्षा मूल्यांकन के ग्रे¨डग सिस्टम के तहत पदमाल्या ने सीजीपीए 10 हासिल किया। नीखिल ने सीजीपीए 9.8 और आशीष ने सीजीपीए 9.6, प्रियंका जैन ने सीजीपीए 9.6 और विशाल नन्दा ने सीजीपीए 9.6, रितिक ने 9.2 और प्रियंका मेहला ने 9.2, नितेश ने सीजीपीए 9 हासिल किये। हरप्रीत कौर ने सीजीपीए 8.6, सागर ने सीजीपीए 8.2 और साक्षी ने सीजीपीए 8.2 ग्रेड हासिल किए। प्रधानाचार्या ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों तथा अध्यापकगण को बधाई दी। इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यालय के चेयरमैन जीएस शर्मा ने बच्चों सहित उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व उन्हें और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

    इनसेट

    महर्षि विद्या मंदिर : विद्यार्थियों ने फिर मारी बाजी

    महर्षि विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में एक बार फिर बाजी मारी। विद्यालय परिसर में दिन भर अभिभावकों का तांता लगा रहा। सभी विद्यार्थी परीक्षा परिणाम का उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे थे। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थी खुशी से उछल पड़े। आस्था, मोक्षिका, अर्शदीप ने 10 सीजीपीए लेकर प्रतिभा दिखाई। अंजू 9.8, हरदीप, 9.6 सिमरन 9.4, चेतना 9.2, आयुषी, वरनीत, अरुण, सार्थक 8.2, शीतल, शिवा, अमन ने स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य रमा मेहता ने बताया कि भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा दी जाती है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कारी बनाना है। इसके लिए स्कूल में योग, ध्यान रोजाना किया जाता है। स्कूल के शिक्षक अनुभवी है। उनके मार्ग दर्शन में विद्यार्थियों ने अच्छे नंबर प्राप्त किए हैं।

    इनसेट

    स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नौ सीजीपीए हासिल किया

    स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल थापर ग्राउंड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 115 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। स्कूल के 14 छात्रों ने 9 सीजीपीए में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र शुभम, धनन्जय, नीरू, मधु, शुभम, प्राची ने 10 सीजीपीए में जगह बनाई। संस्थान की निदेशिका मनजीत कांबोज ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में विद्यार्थी इस प्रकार से स्कूल का नाम रोशन करेंगे।

    इनसेट

    संत निश्चल ¨सह : अच्छा रहा परिणाम

    संत निश्चल ¨सह पब्लिक स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 197 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। स्कूल के 75 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए लेकर सफलता हासिल की है। विद्यार्थियों ने पिछले वर्ष के रिकार्ड को भी तोड़ दिया। लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल में जश्न मनाया गया। बच्चों को मिठाई खिलाई। इस मौके पर अनिल मदान, रंजना, रजनी, सुरेंद्र, दीपक, गगनदीप, भूपेंद्र आदि उपस्थित रहे।

    न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल : सीजीपीए लेकर चमकाया स्कूल का नाम

    न्यू हैपी पब्लिक स्कूल यमुनानगर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस दौरान विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने सीजीपीए-10 लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।

    स्कूल ¨प्रसीपल डॉ. ¨बदु शर्मा ने बताया कि विद्यालय के 92 बच्चों ने यह परीक्षा दी थी जिसमें माधव, अनिमेष, नितेश, नागेश्वर, बक्शविदंर, शिवालिका, जैसमीन, आयशा, सिमरन, गुरप्रीत व सोनम ने सीजीपीए 10 लेकर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया।

    तनु, संयम व सुमित ने सीजीपीए 9.8 प्राप्त किया। आंचल कालिया, आंचल वालिया व शैफाली ने सीजीपीए 9.6 प्राप्त किए। दिव्यांशी, सुषमा, स्मृति, नेहा, शगुन व हर्ष कुमार ने सीजीपीए 9.4, चित्रार्थ, अर्पित, नीतू, प्रियंका, राजबीर सिहं व साहिल ने सीजीपीए 9.2 तथा भावना, अंकुश, विशाल व राहुल ने सीजीपीए 9 प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अंग्रेजी विषय में 26 विद्यार्थी, हिन्दी में 24, सामाजिक विज्ञान में 17, विज्ञान में 14 व गणित में 18 बच्चों ने ए1 ग्रेड प्राप्त किए।

    स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा ने विद्यार्थियों की इस सराहनीय उपलब्धि पर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों व स्टाफ को बधाई दी व कहा कि यह सफलता बच्चों के कठिन परिश्रम का ही प्रतिफल हैं उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल ¨प्रसिपल डॉ. ¨बदु शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले विद्याथियों को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्न व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही भविष्य के निर्माता है। उन्होंने प्रार्थना की कि सभी विद्यार्थी इसी लगन व परिश्रम से अध्ययन करते हुए निरंतर सफलता प्राप्त करते रहें तथा स्कूल व जिले का नाम रोशन करते रहें।

    इनसेट

    दयाल ¨सह पब्लिक स्कूल : 11 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया 10 सीजीपीए

    दयाल ¨सह पब्लिक स्कूल के 11 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए में जगह बनाई। इन विद्यार्थियों में आरजू, मुस्कान, रीतिका, सान्या, यशस्वनी, तक्ष, वास्तव, साक्षी, शिवानी, उदय प्रताप ¨सह, हर्षित शामिल रहे। इसके साथ 45 विद्यार्थियों ने ए वन ग्रेड प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक राव सोहन लाल बच्चों को बधाई दी। प्रधानाचार्य पारूल कुमार ने कहा कि यह बच्चे दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने।

    इनसेट

    स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल कैंप : शत प्रतिशत रहा परिणाम

    स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल कैंप दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। शुभम शर्मा, अनमोल, नैनसी ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया। अनुराग, रोहन, प्रीति, अनुज, साक्षी, पंकज, मानसी, ²ष्टि, कुणाल, ऋतक ने मेरिट में स्थान पाया है। विद्यालय के ¨प्रसिपल डॉ. अंजलि शर्मा ने बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी। प्रबंधक सरिता कम्बोज ने भी विद्यार्थियों की मेहनत की सरहाना की।

    इनसेट

    स्प्रिंग डेल्स : 25 विद्यार्थियों ने बढ़ाया स्कूल का मान

    स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल जगाधरी का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। 121 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। शिखर, ऐश्वर्य, जया, रिया, अंशिका, जगदीप, केशव, साक्षी, सर्बजीत, प्रिया ने 10 अंक ग्रेड हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया। 25 छात्राओं ने 9.0 तथा 9.8 अंक ग्रेड हासिल किए। स्कूल के चेयरमैन लेफ्टिनेंट कर्नल जसीबर ¨सह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    इनसेट

    एसडी मॉडल स्कूल : 11 विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन

    एसडी मॉडल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 121 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 11 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन विद्यार्थियों में मयंक, दीवांशु, सोनाली, लक्ष्मी, सुनयना, नेहा, तमन्ना, निधि, सिमरण कौर, निशिका शामिल हैं। 57 विद्यार्थियों ने मेरिट में जगह बनाई। प्रधानाचार्य प्रवीण दीवान ने बच्चों को बधाई दी।

    इनसेट

    नेशनल पब्लिक स्कूल : शत प्रतिशत रहा विद्यालय का परिणाम

    नेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 126 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यालय के कविता, पारूल, काजल, मनीष, निशु, रुचिका, साक्षी, कंचन ने सीजीपीए 10 हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोमल, मानसी, मुस्कान, साक्षी, हिमांशु, शुभम, हिमानी, आरजू, तानिया, वंदना, युक्ति, शिवानी, गिन्नी, निष्ठा, तरुणा, रवि, वैशाली, कनिका आदि ने सीजीपीए 9 से अधिक हासिल किया। स्कूल के प्रबंधक आरएस पुंडीर व प्रधानाचार्य मनीषा गौतम ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    इनसेट

    इंडियन पब्लिक स्कूल : सभी बच्चों के अंक रहे अच्छे

    इंडियन पब्लिक स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किए। रीतिक ने सीजीपीए में 10, अभिषेक ने सीजीपीए 10, कीर्ति ने दस, प्रिया ने दस, शिवानंगी ने सीजीपीए 9.8 प्राप्त किया। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. ओपी तनेजा व चेयरमैन डॉ. सीके तनेजा तथा प्रधानाचार्य मिनाक्षी भारद्वाज ने बच्चों को बधाई दी। उनको मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि बच्चों ने परीक्षा के दौरान अच्छी मेहनत की है। बच्चों को मेहनत का परिणाम मिला है।

    इनसेट

    73 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया 10 सीजीपीए

    स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सेक्टर 17 का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। विद्यालय के कुल 242 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 73 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक संजय कम्बोज व प्रधानाचार्य अनिता कम्बोज ने सभी को शुभकामनाएं दी। स्कूल में अभिभावकों में उत्साह का माहौल था। आदित्य, मुस्कान, विवेक जैन, रीतिका, श्रेया, निशा, अमन, जिज्ञासा, शुभम, गगनदीप, आस्था, पलकिन, सौरव, रिया, केशव, तुषार, वरुण, हर्ष, विशाल, दीक्षिता, मनीषा, तनवी, रिया, मोहित ने अच्छे नंबर हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया।