Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जश्न व भजन संध्या से नव वर्ष का स्वागत

    By Edited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2016 11:07 PM (IST)

    फोटो : 13, 16, 19, - होटलों एवं रेस्टोरेंट में किए गए थे विशेष प्रबंध - मंदिरों में रही राम नाम

    फोटो : 13, 16, 19,

    - होटलों एवं रेस्टोरेंट में किए गए थे विशेष प्रबंध

    - मंदिरों में रही राम नाम की धूम, सड़कों पर बंटा प्रसाद

    जागरण संवाददाता, यमुनानगर : नव वर्ष 2016 का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। स्वागत करने के लिए युवाओं ने अपनी तरीके से तैयारी कर रखी थी और समाजसेवियों ने अपने ढंग से।

    युवाओं ने जहां होटलों में डीजे की धुन पर नाच गाकर खुशी मनाई। वहीं समाज सेवियों ने भजन कीर्तन कर नव वर्ष का स्वागत किया। बृहस्पतिवार रात को ही होटलों में लोग जुटने लगे थे। जैसे ही रात को 12 बजे तो लोगों ने शहर में जमकर आतिशबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव वर्ष पर लोगों ने पुराने गिले शिकवे भुला कर वर्ष 2015 को विदाई दी और हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष 2016 का स्वागत किया। बृहस्पतिवार शाम आठ बजे से ही लोग होटलों में एकजुट होने लगे। इनमें जहां नाच गाने का पूरा प्रबंध था वहीं खाने-पीने की चीजों में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। कई लोग तो पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। डीजे की धुन पर लोग थिरके और खूब मस्ती की। मध्यरात्रि घड़ी में 12 बजते ही बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी। कुछ लोग अपने परिचितों के घर पहुंच गए तो ज्यादातर लोगों ने मोबाईल से मैसेज कर एवं मोबाइल पर बधाई दी।

    पहली ही सुबह धुंध में लिपटा जिला :

    नव वर्ष की पहली सुबह ही कोहरे की सफेद चादर ने पूरे जिले को ढक सा लिया। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। नव वर्ष के आगमन पर मध्यरात्रि से ही जिले में धुंध फैल गई थी। इसके बावजूद लोगों ने होटलों व अन्य स्थानों पर लगाए गए टैंट में पहुंच कर नव वर्ष का आनंद उठाया। प्रदीप कुमार, मनदीप ¨सह, रामकुमार, नरेंद्र ¨सह, ने बताया कि ठंड होने के बावजूद भी उन्होंने नव वर्ष पर खूब मस्ती की।

    भजन संध्या से हुआ नव वर्ष का स्वागत

    गीता मनीषी महा मंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की अनुकंपा से श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति की ओर से शहर के एक होटल में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें समाज सेवी लाला अमरनाथ बंसल व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। उधर, बिलासपुर के खेड़ा मंदिर परिसर में भी भजन संध्या हुई। जिसमें हरि नाम संकीर्तन मंडल यमुनानगर व लक्ष्मी बतरा ने श्री कृष्ण के जीवन से संबधित भजनों की रस वर्षा करके पूरे वातावरण को धार्मिक बना दिया। भजन संध्या का शुभारंभ समाज सेवी धर्मपाल अग्रवाल, बलबीर मलिक, र¨वद्र गोयल, जगदीश आरोड़ा, राज मेहंदीत्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। बहन लक्ष्मी बतरा ने कहा कि राधा व भगवान कृष्ण की लीलाओं मानव जआधुनिक युग के साथ चल कर अपनी प्राचीन सभ्यता व नैतिक मूल्यों को भी साथ लेकर चलना अति आवश्यक है। इसके बिना युवा वर्ग अपने आप को स्थापित नही कर सकता है। भजन गायिका लक्ष्मी बतरा ने मैं नचना शाम दे नाल, मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है, भजनों का गायन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर मास्टर सुभाष गौड़, रमेश मेहंदीरत्ता, रवि भूषण, राजकुमार वर्मा, अशोक झांब, सतीश चुग, हरीश मेहंदीरत्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

    इसके अलावा रामपुरा स्थित हनुमान मंदिर में शाम आठ बजे से साढ़े 12 बजे तक भजन संध्या आयोजित की गई।

    पुलिस ने वाहन चालकों को दिए फूल

    बिलासपुर में नव वर्ष पर डीएसपी बिलासपुर व पुलिस स्टाफ ने वाहन चालकों को फूल देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं देते व यातायात नियमों बारे जागरूक किया। डीएसपी बिलासपुर सुभाष चंद व एसएचओ दयाल चंद ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में कस्बे के शिव चौक, बस स्टैंड, साढौरा रोड, अग्रसेन चौक पर वाहन चालकों एवं लोगों को गुलाब के फूल देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। डीएसपी ने दोपहिया वाहन चालकों को फूल देते समय कहा कि आप मोटसाइकिल चलाते समय हैलमेट का प्रयोग जरूर करें, अपने वाहन पर नंबर लिखवाएं, कागजात भी पूरे रखे, मोटरसाइकल पर तीन सवारी न बैठाए व निर्धारित सीमा में ही चलाए। उन्होंने आटो चालकों को आटो सड़क की कच्ची साइड पर खड़ा करने व अगली सीट पर सवारी न बिठाने, आटो पर नंबर लिखा होने की हिदायत दी। उन्होंने कार चालकों को कार चलाते समय सीट बैलेट लगाने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने व यातायात नियमों का पालन करने बारे भी जागरूक किया। मौके पर एसआई राजफूल, साहब ¨सह व एएसआई शेरपाल, योगेश कुमार, सु¨रद्र कुमार, सतबीर कुंडु, एसए गुलजार ¨सह मौजूद रही।

    बिजली कार्यालयों में हवन

    बिजली निगम के लगभग सभी कार्यालयों में नव वर्ष पर हवन यज्ञ किए गए। कन्हैया चौक स्थित कार्यालय में निगम के एसई एचपी शर्मा ने हवन यज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने स्टॉफ व उनके परिजनों की सलामती की कामना की। विद्युत निगम कार्यालय बिलासपुर में पंडित अश्वनी शर्मा ने पूरे विधि विधान से हवन पूजन और यज्ञ संपन्न करवाया। हवन में एसडीओ सुदेश कुमार, जेई संदीप कुमार, प्रधान सुनील कुमार, मुकेश बक्शी, धर्मपाल, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, रामपाल, गुलशन, ऋषिपाल कंबोज, पवन, सतीश सहित विभाग के सभी कर्मचारियों ने भी आहुति डाली। एसडीओ सुदेश कुमार ने कहा कि हवन करवाने से वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि नए साल के प्रथम दिन हम सब को वातावरण की शुद्धता के लिए एक एक पौधा लगाने व उसका पालन पोषण करने का संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहीं, यमुनानगर में सेक्टर-17 छोटी लाइन रोड पर प्रसाद वितरण किया गया।